रायगढ़, 16 अगस्त 2021/ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत मेडिकल कालेज और एमसीएच हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मेडिकल कालेज शिफ्टिंग को लेकर मेडिकल कालेज के लंबित कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए ताकि लोगों को जल्द बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराया जा सके।
इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मेडिकल कालेज में निर्माण, व्यवस्था और एमसीएच हॉस्पिटल में चल रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कालेज में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जतायी। साथ ही चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि मेडिकल कालेज शिफ्टिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही मेडिकल कालेज में लगायी जा रही ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्यों की जानकारी ली। संबंधित आधिकारियों ने बताया कि प्लांट से संबंधित सिविल वर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है, कैप्सूल के आते ही कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्लांट का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि मेडिकल कालेज अस्पताल में 12 हजार लीटर का लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। वहीं एमसीएच अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने एमसीएच हॉस्पिटल में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट कार्य का भी जायजा लिया। निर्माणाधीन कार्य को जल्द पूर्ण के निर्देश देते हुए अपडेट कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य कार्यो के प्रगति की भी जानकारी उन्होंने ली। सभी कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश उन्होंने दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, ईई पीडब्ल्यूडी श्री आर.के.खाम्बरा, मेडिकल कालेज के डीन डॉ.लुका, अधीक्षक डॉ.मनोज मिंज, डॉ.लकड़ा सहित स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, सीजीएमएससी के अधिकारी उपस्थित रहे।
