पडिगांव तालाब मेड पर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे तीन जुआरियों से ₹5,100 की जप्ती, ग्राम बुनगा में कौड़ी से जुआ खेलते पकड़े गये 9 जुआरी, पुसौर पुलिस क्षेत्र में लगातार कर रही जुआ एक्ट कार्रवाई….

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर पूरे जिले में जुआ-सट्टा, अवैध शराब कबाड़ पर कार्रवाई जारी है । निर्देशों पर पुसौर पुलिस लगातार क्षेत्र में अवैधानिक कार्यों की सूचना पर कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में पुसौर पुलिस द्वारा दिनांक 26.07.21 के रात्रि करीब 21:00 बजे मुखबिर सूचना पर ग्राम पडिगांव में बाजार पीछे तालाब मेड के पास बिजली खम्भा के नीचे कुछ जुआडियान के तास पत्ती से जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । मौके पर आरोपी 1. विशीकेशन मेहर पिता स्वं0 फगनु मेहर उम्र 42 वर्ष, 2. राम कुमार पाईक पिता महेन्द्र पाईक उम्र 35 वर्ष, 3. जयनारायण चौहान पिता गिरधारी चौहान उम्र 40 वर्ष सभी साकिनान पडिगांव थाना पुसौर पकडे गये, जिनके कब्जे से जुमला नगदी रकम 5,100 रूपये, 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक की बोरी की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना पुसौर में 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

इसके पूर्व पुसौर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव व हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 25/07/2021 को ग्राम बुनगा में पुजेरी चौहान के ठेला के सामने कौडी से जुआ खेल रहे, जुआडियान 1. दीपक कुमार साव पिता भरत लाल साव उम्र 28 वर्ष, 2. कृष्ण कुमार गुप्ता पिता टिकेश्वर गुप्ता उम्र 36 वर्ष, 3. गौतम साव पिता फागुलाल साव उम्र 38 वर्ष, 4. मनिष ऊर्फ भोलू पिता जयलाल साव उम्र 19 वर्ष, 5. माखन लाल बारीक पिता पलउ बारीक उम्र 48 वर्ष, 6. मधु साव पिता भुरसवो साव उम्र 48 वर्ष, 7. सत्यवान प्रधान पिता तपेश्वर प्रधान उम्र 19 वर्ष, 8. कृष्णचंन्द्र भोय पिता सचिदानंद भोय उम्र 34 वर्ष, 9. भालेश्वर कालो पिता गोसाईराम कालो उम्र 24 वर्ष थाना पुसौर को पकड़ा गया था । जिनसे कुल जुमला रकम 6,150 रूपये, 16 नग कौडी, की जप्ती की गई थी । जुआरियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here