रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकर वार्ड क्र.6 दीनदयाल
काॅलोनी के भाजपा नेता रज्जाक खान और राजा अली ने कांग्रेस में प्रवेश किया। विधायक ने
इन दोनो नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को विधायक श्री नायक रायगढ़ के वार्ड क्र.6 के जनसंपर्क
दौरे में थे। इस वार्ड में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात इन दोनो भाजपा नेताओं ने
विधायक की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए। मालूम हो कि इन दोनो भाजपा नेताओं ने
अपने-अपने वार्ड से पार्षद प्रत्याशी बनाये जाने कि मांग पार्टी से की थी किंतु उन्हे टिकट
नही मिली। ऐसे में नाराज होकर उन्होने कांग्रेस पार्टी का दामन थामना उचित समझा।
आने वाले नगरी निकाय चुनाव को लेकर रायगढ़ शहर में भी सरगर्मी तेज हो गई है दोनों ही दल
अपनी अपनी ओर से जोर आजमाइश शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज रायगढ़ कांग्रेस पार्टी ने भी वार्ड
नंबर 6 दीनदयाल कॉलोनी में रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक के हाथों चुनावी कार्यालय का
उद्घाटन किया और साथ ही साथ कांग्रेस प्रत्याशी संजय देवांगन एवं दर्जनों की संख्या में वार्ड वासी
वार्ड में एक रैली भी निकाली और ढोल नगाड़ों के साथ यह रैली पूरे वार्ड में भ्रमण करें सभी से
विधायक महोदय और कांग्रेस प्रत्याशी संजय देवांगन ने हाथ जोड़कर कांग्रेस पार्टी को अपना मत
देकर विजय बनाने की अपील की।
कांग्रेस प्रत्याशी संजय देवांगन को उस वक्त एक और सफलता हासिल हुई जब रायगढ़ विधायक
प्रकाश नायक के समक्ष वार्ड नंबर 6 से भाजपा के लिए टिकट की दावेदारी करने वाले रज्जाक खान
और युवा नेता राजा अली ने कांग्रेस प्रवेश किया और विधायक ने दोनों ही भाजपा कार्यकर्ताओं का
फूल माला और कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया दोनों ही नेताओं ने
विधायक और कांग्रेस पार्टी पर आस्था जताते हुए कांग्रेस प्रवेश करना बताया और संजय देवांगन को
भारी मतों से जिताने के लिए कांग्रेस के प्रचार करने की बात कही।
