रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को एक कांस्टेबल ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव जेल परिसर में ही मंदिर के पीछे रेलिंग से लटकता हुआ मिला। कांस्टेबल की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। कांस्टेबल के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जाहिर किया है। फिलहाल गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कवर्धा निवासी प्रताप निर्मलकर (29) बिलासपुर सेंट्रल जेल में प्रहरी के पद पर था। करीब एक-डेढ़ माह पहले वह बिलासपुर जेल में बंद एक कैदी को इलाज के लिए लेकर रायपुर आया था। इसके बाद से ही वह रायपुर सेंट्रल जेल के ट्रेनिंग सेंटर में रुका हुआ था। गुरुवार सुबह जेल में सिपाहियों ने उसका शव लटकते हुए देखा। इस बारे में उसके साथी आरक्षकों से भी पूछताछ की गई है।
साथी आरक्षक का कहना है कि प्रताप कल कहीं गया था, इसलिए लेट से ट्रेनिंग सेंटर आया। रात को खाना भी नहीं खाया और टेंशन में होनी की बात कही थी। फिर सुबह उठकर देखा तो उसने फांसी लगा ली थी। वहीं प्रताप के परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया है। प्रताप के बड़े भाई का कहना है कि हमारे पहुंचने से पहले ही बॉडी उतार ली गई। बताया कि प्रताप की सगाई हो गई थी और जल्द शादी होने वाली थी।
