रायगढ़, 1 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह व एडीएम श्री राजेन्द्र कटारा भी बैठक में शामिल हुये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों के साथ कंटेनमेंट जोन निर्धारण व उसके लिये बनाये गाईड लाईन्स का कड़ाई से पालन करवाना आवश्यक है। इसके लिये सभी संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कार्य करना है। नये निर्देशों के अनुसार 5 या उससे अधिक व्यक्ति यदि एक घर या मोहल्ले से संक्रमित पाये जाते है तो वहां क्लस्टर कंटेनमेंट जोन बनाना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहां पोस्टर लगाया जाना है तथा उक्त घर या मोहल्ले की आवश्यकतानुसार बेरीकेटिंग व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाये। एक घर से भी संक्रमित पाये जाते हैं तो उसे भी कंटेनमेंट किया जाना है। इन कंटेनमेंट जोन की लगातार निगरानी भी विभागों द्वारा की जानी है। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिये पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम गठित करते हुये कंटेनमेंट जोन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि क्लस्टर कंटेनमेंट जोन में पुलिस के जवान तैनात किये जाये तथा जिन घरों को कंटेनमेंट बनाया गया है उन क्षेत्रों में भी नियमित गश्त की जाये। नगर निगम की टीम को कंटेनमेंट क्षेत्र में रोजमर्रा के लिये आवश्यक वस्तुयें व सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी एसडीएम तथा संंबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है और अपने घर से बाहर निकल कर सार्वजनिक स्थानों पर घूमता या अपने दुकान या व्यवसाय का संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुये आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की पूरी जानकारी सर्वसंबंधित विभागों के साथ यथाशीघ्र साझा करें जिससे कंटेनमेंट जोन का निर्धारण व उसकी मॉनिटरिंग तत्काल प्रारंभ की जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, ईईपीडब्ल्यूडी श्री खांबरा तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे तथा अन्य सभी एसडीएम वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।
