रायगढ़। बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एवं कालिंदी कुंज वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से आज कालिंदी कुंज में रोबोटिक्स एवं आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया, रोबोट बनाने की कला को करीब से समझा एवं प्रायोगिक रूप से न केवल स्वयं बनाने का प्रयास किया अपितु कुछ प्रतिभावान बच्चों ने सफलता पूर्वक बनाया भी|
कार्यक्रम का प्रारंभ सोसाइटी अध्यक्ष श्री मुकेश गोयल जी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षी उद्बोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा प्रारंभिक शिक्षा को तकनीक से जोड़ने के प्रयास को अत्यंत ही रोचक एवं समकालीन परिस्थितियों में आवश्यक बताया तथा बच्चों को पढाई के साथ साथ तकनीक की नवीन गतिविधियों में भी रूचि दिखाने का आह्वान किया |
तत्पश्चात उपस्थित कक्षा 8 तक के सभी छात्र छात्राओं को समूह बना विज्ञान के अनुभवी शिक्षक प्रीतम कुमार पंडा द्वारा विभिन्न मॉडल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसके बाद सभी विद्यार्थी मॉडल बनाने में कामयाब रहे | रोबोटिक्स के साथ साथ बच्चों नें आर्ट वर्कशॉप में भी भाग लिया जिसमें उन्होंने अपने क्राफ्ट स्किल्स के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों को करने का प्रयास किया |
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का यह प्रयास शिक्षा पद्धति को रोचक, प्रायोगिक एवं रोजगारोन्मुख बनाने के लिए है जिससे विद्यार्थी न केवल किताबों का अध्ययन करें अपितु अपनी सोच को एक नया आयाम देने का प्रयास करें जहाँ वे नई नई चीजों को जानने की जिज्ञासा रखें साथ ही साथ विज्ञान एवं तकनीक को जटिल न मानते हुए एक सामान्य विषय के रूप में देखें एवं समझने का प्रयास करें | इसी क्रम विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए दिनांक 24, 26, 28, फ़रवरी अपरान्ह 3:30 बजे से 5 बजे तक दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में रोबोटिक्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया है जिसमें इच्छुक बच्चे अपना पंजीयन करा भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में कॉलोनी के सम्मानीय सदस्य एवं सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा | अंत में सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं आकर्षक उपहार देकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
