प्रसव पीड़िताओं को डायल 112 के रायनो से मिल रही है मदद

रायगढ़।    लॉक डाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से आवश्यक कार्यों के जाने वाले लोग अपने निजी वाहन का उपयोग कर रहे हैं । इन वाहनों पर वे संबंधित आवश्यक सेवा के कागजात चस्पा किए हुए हैं जिनसे पुलिस की चेकिंग दौरान बता सके कि किस प्रकार की आवश्यक सेवाओं में वे घर से बाहर हैं । ऐसे में अस्पताल जाने के लिए पीड़ित एंबुलेंस या फिर डायल 112 को कॉल कर मदद ले रहे है जिसमें डायल 112 को प्रसव पीड़िता द्वारा कॉल कर ज्यादा मदद ली जा रही है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 09.04.2020 को डायल 112 के चक्रधरनगर, सारंगढ़, भूपदेवपुर राइनो को क्रमश: कोलाईबहाल, प्रतापगंज सारंगढ़ एवं अमलीदीपा भूपदेवपुर में प्रसव पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने के लिए इवेंट मिला था । मेडिकल इमरजेंसी पर राइनो के आरक्षकों द्वारा ERV वाहन से प्रसव पीड़िताओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here