विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 25 नवम्बर से, भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन के लिए नोडल अधिकारी से कर सकते है संपर्क

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ शासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार आगामी 25 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2021 के मध्य विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव में दो आयु वर्गों में 15 से 40 एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रतिभागी शामिल होंगे।
जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी भाषा/छत्तीसगढ़ी), शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडीसी (शास्त्रीय नृत्य),भरतनाट्य (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण)की विधाएं सम्मिलित की गई हैं। साथ ही सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर सम्मिलित किया जायेगा), पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा) प्रतियागिता, फूड फेस्टीवल- छ.ग. के व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता-छ.ग. के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद विवाद (तात्कालिक समसामयिक विषय), क्वीज, निबंध, कबड्डी, खो-खो, छत्तीसगढ़ राज्य विविध संस्कृति एवं विविध बोलियों वाला प्रदेश है। अत: जिला स्तर पर स्थानीय लोक कला (जैसे पेंटिंग, हैण्डीक्राफ्ट, भित्ताचित्र एवं अन्य), लोक भाषा का साहित्य जैसे गोंडी, हल्बी, कुडूक आदि एवं अन्य सभी लोक भाषा के जो भी लोक कलाकार प्रस्तुति देना चाहें यदि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हों, उन सभी को जिला स्तर पर शामिल किया जाएगा।
उक्त आयोजन में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी अपने-अपने विकासखण्ड में निम्नलिखित नोडल अधिकारियों से संपर्क कर, पंजीयन करा सकते है। जिसके तहत विकासखण्ड धरमजयगढ़ धरमजयगढ़ में श्री बी.के.पाण्डेय मोबा.नं.-7828181703, पुसौर में श्री जीवनलाल नायक मोबा.नं.-9399969113, 9893076756, लैलूंगा में श्री देवेन्द्र मालाकार मोबा.नं.-9630306542, 8103047353, रायगढ़ में श्री देवेन्द्र मिश्रा मोबा.नं.-9425250454, तमनार में श्री राजेश पटनायक मोबा.नं.-6264012613, खरसिया में श्री रामगोपाल पटेल मोबा.नं.-9329426385, सारंगढ़ में श्री कौशल कुमार ठेठवार मोबा.नं.-9977115799, 8839197988, बरमकेला-श्री प्रमोद कुमार यादव, श्री दिनेश कुमार पटेल मोबा.नं.-9584642929, 9752630900, घरघोड़ा श्री सुमन संदीप मिंज मोबा.नं.-9907911861 है। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन पश्चात् दिसम्बर माह में ही जिला स्तरीय आयोजन किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here