खरसिया क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का खुलासा, अपचारी बालक व युवती से बरामद नकदी रूपये व चांदी के जेवरात, दोनों पहले भी चोरियों में थे शामिल, स्टेशन पर संदिग्ध घूमते लिया गया हिरासत में, आरोपिया से बरामद चांदी के पायल व बिछिया को पहचाना रिपोर्टकर्ता…

रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा खरसिया शहर में सूने मकान, मेडिकल स्टोर तथा सत्संग भवन में चोरी करने वाले एक युवती व विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़ा गया है , जिनसे एक जोड़ चांदी का पायल, 03 जोड़ी बिछिया व नगदी रकम बरामद हुआ है । दोनों को चौकी खरसिया पुलिस पहले भी चोरी के मामले में ‍रिमांड पर भेजा गया था, चोरी की घटना के बाद दोनों पर पुलिस को संदेह था, जिन्हें आज रेल्वे स्टेशन पर संदिग्ध घूमते देख मुखबिर द्वारा चौकी प्रभारी खरसिया को सूचना दिया गया जिसके बाद दोनों को चौकी लाने पर तीन चोरियों का खुलासा हुआ है ।

जानकारी के अनुसार चौकी खरसिया में दिनांक 07/10/2021 को तेलीकोट खरसिया के वेद प्रकाश राठौर द्वारा दिनांक 06/10/2021 की रात्रि मकान के दरवाजा का लॉक तोड़कर अज्ञात चोर अलमारी में रखे नगदी रकम करीब 15,000 रूपये, बिछिया व चांदी का पायल की चोरी कर ले जाने तथा स्टेशन रोड़ में रहने वाले मनीष गर्ग द्वारा राम मंदिर काम्पलेक्स स्थित उनके श्याम बाबा मेडिकल स्टोर के छत के रास्ता से कोई चोर दरवाजा को धक्का देकर दूकान अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी करीब 40,000 रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 613, 614/2021 धारा 457, 380 IPC पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 08/10/2021 को खरसिया के संजय बंसल द्वारा महिला सत्संग भवन में स्थापित मूर्ति के कुंडल एवं दानपेटी से नकदी रकम करीब 5,000 रूपये चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, घटना के संबंध में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 616/2021 धारा 457, 380 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय को खरसिया क्षेत्र में पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त दुरूस्त कराते हुए संदिग्धों की अधिक से अधिक जांच कराकर शीघ्र माल मुल्जिम पतासाजी कराने का निर्देश दिया गया । एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी खरसिया की टीम द्वारा संदिग्धों की धरपकड़ तेज कर दी गई, पुराने चोरियों में शामिल चोरों पर निगाह रखी जा रही थी कि आज दिनांक 11/10/2021 को सुबह-सुबह खरसिया स्टेशन के सामने एक युवती व एक लड़के को चोरी की नियत से संदिग्ध घूमते देख मुखबिर द्वारा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे को सूचना दिया गया । चौकी प्रभारी स्टाफ भेजकर दोनों को चौकी लाने निर्देशित किये । चौकी में दोनों को लाये जाने पर युवती की पहचान आरती यादव (उम्र 19 साल ) निवासी खरसिया तथा किशोर बालक डभरा थानाक्षेत्र के रूप में हुई जिन्हें पहले भी चौकी खरसिया पुलिस चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा गया था । दोनों से पूछताछ में करने गोलमोल जवाब देते रहे काफी पूछताछ बाद दोनों दिनांक 06/10/2021 को खरसिया शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर चोरी करना बताये । आरोपिया के पास से एक जोड़ चांदी का पायल व तीन जोड़ी बिछिया व नकदी रकम बरामद हुआ । रिपोर्टकर्ता वेद प्रकाश राठौर को चौकी बुलाकर पायल की पहचान कराने पर पायल व बिछिया को उनकी पत्नी का होना बताये ।

आरोपिया व विधि के साथ संघर्षरत बालक अपने मेमोरेंडम पर वेद प्रकाश राठौर के घर से एक जोड पायल व 03 जोड़ी बिछिया व नकदी करीब 3,000 रूपये की चोरी करना तथा मेडिकल स्टोर के गल्ले से 3200 रूपये एवं दानपेटी से 10-10 रूपये करीब 1000 रूपये व कुंडल की चोरी करना स्वीकार किये हैं । दोनों से खर्च के बाद बचे हुये 4,300 रूपये नकद तथा 01 जोड पायल व 03 जोड़ी बिछिया की जप्ती की गई है । दोनों को आज दोपहर सक्षम न्यायालय पेश का गया है । रिपोर्टकर्ताओं द्वारा अपने रिपोर्ट में चोरी गई नगदी रकम को काफी अधिक बताया गया है जबकि उतने रकम की चोरी नहीं होना प्रतीत होता है ।

नकबजनी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी तथा मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी खरसिया एस.आर. साहू, चौकी प्रभारी खरसिया जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, अशोक देवांगन, आरक्षक बंशी रात्रे, प्रदीप तिवारी, मुकेश यादव, साविल चंद्रा की अहम भूमिका रही है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here