कृष्णा वेली में किया गया इम्यूनिटी बुस्टर काढ़ा का वितरण

रायगढ़, 16 जून 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा रायगढ़ के विजयपुर स्थित कृष्णा वेली कालोनी में इम्यूनिटी बुस्टर काढ़ा का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 50 पैक गुडुच्यादि क्वाथ का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि गत दिवस यहां 8 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। कालोनीवासियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यहां काढ़ा का वितरण किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.गौरीशंकर पटेल द्वारा लोगों को इस काढ़ा निर्माण विधि एवं इनके महत्व को बताया गया। डॉ.संतोष गुप्ता द्वारा योग एवं प्राणायाम की सलाह दी गई। साथ ही पाम्पलेट वितरण किया गया। इसमें आयुष विभाग की टीम डॉ.नीरज कुमार मिश्रा, डॉ.सुभाष चन्द्र झा, श्रीमती डी.बी.कालिया, श्रीमती जयकुमारी ज्वाला का सक्रिय योगदान रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here