रायगढ़ के माटी पुत्र शहीद विप्लव त्रिपाठी को जिला कांग्रेस शहर ने दिया श्रद्धांजलि

रायगढ़:- कल शहर का जांबाज बेटा शहीद विप्लव त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी और बेटा का पार्थिव शरीर जैसे ही रायगढ़ की जमी पहुँचा, वैसे ही पूरा रायगढ़ नम आंखों से उनको आख़िरी विदाई देने उमड़ पड़ा। गगन चुम्बी नारों से पूरा शहर गुंजित रहा। यह रायगढ़ के लिए बहुत शोक की बात है कि शहर ने इतने साहसी योद्धा को खो दिया।और फक्र की बात भी है कि इस शहर से इतने वीर योद्धा निकल रहे हैं।

आज शहीद विप्लव त्रिपाठी एवं उनकी पत्नी और बेटे को को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रायगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और शहीद विप्लव त्रिपाठी के साहसिक कार्यों को नम आंखों से याद करते हुए दो मिनट का धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया

श्रंद्धाजलि सभा कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,महापौर जानकी अमृत काटजू,संतोष अग्रवाल,असरफ खान,जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,उपेन्द्र सिह,स्नेहलता शर्मा,मिलन मिश्रा, ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार,मदन महंत,बिज्जू ठाकुर,दयाराम धुर्वे,राकेश पाण्डेय,संतोष चौहान, वसीम खान,मिर्ज़ा अहमद बेग,मेघनाथ देवांगन,रमेश कुमार भगत,शिव शंकर शर्मा,पूर्णनद शर्मा,अमृत काटजू,रितेश शर्मा,नयन पटेल,उषा वशिष्ठ,रिंकी पाण्डेय,दुष्यन्त देवांगन,अरुणा चौहान,सोनू पुरोहित,अनिला चौहान,रानी चौहान, सुनंदा वैद्य,सुषमा कुजूर,गौरांग अधिकारी,हरिराम खूंटे,नरेंद्र जुनेजा,विवेक सिंघानिया,कमर खान,तरुण शर्मा,आकिब हुसैन,गणेश घोरे,मनोज साहू,मोहन यादव,संतोष कुमार यादव,चंदन दास, सतीश मानिकपुरी,लता खूंटे,गौतम महापात्रे,वीरेंद्र गुप्ता,शयमलाल साहू,बलराम,घासीदास महंत,सैय्यद इम्तियाज़,लक्ष्मण महिलाने,आदि कांग्रेसियों ने श्रंद्धाजलि दी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here