सभी पत्रकार साथियों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि जिला प्रेस एसोसिएशन द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि फील्ड में कोरोंना संकट से लोगों को जागरूक करने के जुझ रहे पत्रकार साथियों के लिए राशन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी साथियों से निवेदन है कि आप अपनी आवश्यकता और जरूरत की जानकारी पर्सनल मुझे( रामचंद्र शर्मा) भेजने का कष्ट करें ताकि हम चावल – दाल की व्यवस्था कर आपके घर पहुंचा सके. नाम को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा न ही आप ग्रुप में अपना नाम भेजे . एक निवेदन और है कि इस कार्य को आपके साथियों के द्वारा आपका सहयोग और आपके काम का सम्मान समझे। उम्मीद है कि सबका साथ मिलेगा जिससे हम कोरोंना संकट से भी निपटने में सक्षम होंगे और एक दूसरे का ध्यान भी रख पाएंगे.. इस कार्य में अनेक पत्रकार साथियों का सहयोग मिल रहा है पर किसी का नाम आए और किसी का न आए वाली स्थिति न हो इसलिये नाम न दिया जा रहा है.. उम्मीद है कि आप सभी का साथ मिलता रहेगा। हम सब समाज के लिए भी काम कर रहे हैं ये एक पहल अपने समूह के लिए भी..
धन्यवाद सहित सब साथियों की ओर से
आपका अपना
रामचंद्र शर्मा
अध्यक्ष जिला प्रेस एसोसिएशन
