रायगढ़। दिनांक 23/06/2020 के शाम थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक व हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर सोहेला बरमकेला मुख्य मार्ग बिरनीपाल बेरियर पास मोटर सायकल यामहा CRUX क्र. CG 06 C 2816 में आरोपी सदानंद मांझी पिता बुचा मांझी उम्र 22 वर्ष सा0 कस्तुरामाल थाना डोंगरीपाली को गांजा लेकर आते हुए पकड़े । आरोपी के पास मोटर सायकल की डिक्की से 4 किलो गांजा जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना डोंगरीपाली में धारा 20(B)NDPS ACT के तहत कार्यवाही की गई है ।
