महासमुंद. रायपुर-महासमुंद जिले की सीमा पर स्थित हाइवे पर दो हाथी दिखाई दिए। दोनों हाथी लोगों की तरफ दौड़ रहे थे। इन्हें देखने के लिए सड़कों पर उतरी भीड़ जान बचाकर भाग रही थी। इस अफरा-तफरी में एक युवती बाल-बाल बची, उसे हाथी ने अपनी सूंड से झटक दिया। घायल युवती को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। महानी की टापू से निकलकर यह हाथी राटोकाट होते हुए एनएच-53 को पारकर पारागांव के चीमा पेट्रोल पंप और ढाबा के पास से होते हुए निसदा की ओर चले गए।
निसदा में खेतों में विचरण करने के बाद पारागांव बस्ती में घुस गए। बिजली ऑफिस के बैरीकेडिंग तो तोड़कर हाइवे पर आ गए। इस बीच पारागांव की एक युवती लीलावती निषाद (36) अपने घर से हाथी देखने के लिए निकली थी। हाथी लपका तो अपनी मौसी के घर छुपने के लिए दौड़ी, लेकिन तेज कदमों से चलता हुआ हाथी उस तक पहुंच गया और आगे बढ़ने के लिए उसे सूंड से किनारे की ओर झटक दिया। वन विभाग ने 5000 रुपए तात्कालिक सहायता युवती को दी है। पारागांव के तालाब में पानी पीकर दोनों दंतैल वापस महासमुंद वन मंडल में महानदी में लौट आए।
