रायगढ़. छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिले के विभिन्न छोर से आए हुए कर्मचारियों अधिकारियों ने मिनी स्टेडियम रायगढ़ में अपरान्ह 12:00 बजे धरना दिया . धरना स्थल पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध कर्मचारी संगठनों के नेतृत्वकारी साथियों द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया गया तथा मांगों के संबंध में बताते हुए स्पष्ट किया कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो यह लड़ाई राजधानी तक जाएगी. अपरान्ह 1:30 बजे धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक भूपेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई, रैली कलेक्ट्रेट रायगढ़ में समाप्त हुई. कलेक्टर रायगढ़ की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर रायगढ़ कुरुवंशी साहब को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा 14 सूत्री मांगों के संबंध में राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं . फेडरेशन द्वारा विगत 1 दिसंबर को मशाल रैली निकाल कर विरोध जताते हुए मांग पत्र सौंपा था. इस पर शासन द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर आज जिला स्तरीय धरना एवं रैली की गई. धरना – रैली में शामिल कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा लिपिक वर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण के साथ-साथ शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग तथा अन्य सभी संवर्ग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति का निराकरण करने की मांग, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5% एवं जनवरी 2020 का 4% कुल 9% महंगाई भत्ता स्वीकृत करने की मांग ,छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का बकाया एरियर्स, चार किश्त के भुगतान की मांग, सभी विभागों में लंबित सन्वर्गीय पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान एवं तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ देने की मांग सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र एवं सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को समय मान वेतनमान स्वीकृत करने की मांग ,शासकीय सेवा के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु कर्मचारियों अधिकारियों 50 लाख अनुग्रह राशि देने करने की मांग, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग सहित कुल 14 सूत्री मांग के समर्थन में नारे लगाए गए. भूपेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश अधिकारियों कर्मचारियों में देखने को मिला. जिला स्तरीय धरना रैली में डॉक्टर दिनेश पटेल पटेल संयोजक व अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी संयोजक व कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, अनिल यादव सचिव व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ,डॉ माधुरी त्रिपाठी कोषाध्यक्ष व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, गोपाल नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, , मनोज पांडे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ,भागवत कश्यप अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ , आर डी पटेल – राजेश तिवारी छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ, नारायण प्रसाद त्रिवेदी प्रमुख महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, ,मंधर गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजस्व निरीक्षक संघ, शिव कुमार शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ, नरेंद्र पर्वत अध्यक्ष व्याख्याता संघ ,,पी सी साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, विष्णु यादव छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ राम कुमार चौहान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ आईसी मालाकार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, नेतराम साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन , आशीष रंगारी सचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ, डॉ पूरन पटेल सचिव छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ, पद्मन कुमार रात्रे क्रांतिकारी शिक्षक संघ ,तीरथ यादव अध्यक्ष अखिल भारतीय पेंशन महासंघ पालू पटेल अध्यक्ष वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संघ, सतीश गौतम अध्यक्ष राजीव गांधी शिक्षा मिशन कर्मचारी संघ, राजेश मेहरा, डीका राम शेष, संजीव सेठी ,लक्ष्मीकांत पटेल, भुनेश्वर पटेल राजेंद्र चौरसिया नोहर गवेल शंकर सोनी सहित विभिन्न विकास खंडों में विभिन्न विभागों- संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कर धरना रैली को सफल बनाया. रैली इस संकल्प के साथ समाप्त हुई कि यदि दूसरे चरण के आंदोलन से सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती हैं तो हम 19 तारीख को राजधानी में महारैली करेंगे. धरना रैली में आए सभी कर्मचारियों अधिकारियों का आभार व्यक्त शेख कलीमुल्लाह कार्यकारी संयोजक द्वारा किया गया .
