रायगढ़, 25 जून 2020/ गुरुवार को नगर पालिक निगम रायगढ़ की टीम क्लिनअप रायगढ़ महा सफाई अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में पहुंचे। जहां नालियों के सफाई के साथ साथ आसपास के कुड़े कचरे को साफ किया गया। मोहल्ले में कचरा दरवाजे के पास फेंका गया था जिस पर निवासी से चालान भी काटा एवं भविष्य मे कड़ाई करने के निर्देश दिए।
कांदाजोर नाला में पोकलेन, गैंग के माध्यम से सफाई
गंगाराम तालाब किनारे अतिक्रमण को हटा कर तालाब का सौंदर्यीकरण ड्रेन नाला बनाये जाने एवं नाला के दोनों ओर कब्जा को मुक्त कर नाले के पानी को कांदाजोर नाला में जोडऩे के निर्देश दिये। जेबा फॉर्म हॉउस के बगल में रामपुर रोड जिसका प्रस्ताव हो चुका है एवं बरसात की वजह से कार्य रुक गया उस रोड को मुरुम डस्ट डालकर चलने आवागमन लायक बनाये जाने के निर्देश ईई तिग्गा को दिए गए। वार्ड नम्बर 7 में गोविंद ज्वेलर्स ने नाले पर बॉउंड्री निर्माण किया है जिसे नोटिस देने की बात कही एवं उस स्थल पर कचरा ना फेंके जाने हेतु नोटिस बोर्ड भी चस्पा करने के निर्देश दिये। बरसाती एवं नाले के पानी के लिए जेबा फॉर्म हॉउस से कांदा जोर नाला कल्वर्ट स्ट्राम ड्रेन बनाने एवं चांदमारी चौक पर आंगनबाड़ी के पास रिक्त भूमि में निगम की दुकानों की योजना बनाने के निर्देश दिए।
गंगाराम तालाब किनारे अतिक्रमण को हटा कर तालाब का सौंदर्यीकरण ड्रेन नाला बनाये जाने एवं नाला के दोनों ओर कब्जा को मुक्त कर नाले के पानी को कांदाजोर नाला में जोडऩे के निर्देश दिये। जेबा फॉर्म हॉउस के बगल में रामपुर रोड जिसका प्रस्ताव हो चुका है एवं बरसात की वजह से कार्य रुक गया उस रोड को मुरुम डस्ट डालकर चलने आवागमन लायक बनाये जाने के निर्देश ईई तिग्गा को दिए गए। वार्ड नम्बर 7 में गोविंद ज्वेलर्स ने नाले पर बॉउंड्री निर्माण किया है जिसे नोटिस देने की बात कही एवं उस स्थल पर कचरा ना फेंके जाने हेतु नोटिस बोर्ड भी चस्पा करने के निर्देश दिये। बरसाती एवं नाले के पानी के लिए जेबा फॉर्म हॉउस से कांदा जोर नाला कल्वर्ट स्ट्राम ड्रेन बनाने एवं चांदमारी चौक पर आंगनबाड़ी के पास रिक्त भूमि में निगम की दुकानों की योजना बनाने के निर्देश दिए।



वही वार्ड नम्बर 8 में दर्रा डिपा तालाब का सौंदर्यीकरण कर तालाब के किनारे नाली निर्माण करना ताकि नाली का पानी तालाब में ना जाये के निर्देश दिए, दर्रा डिपा को सर्किट हाउस रोड में जोडऩे के भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गोवर्धनपुर पुल तक सड़क एवं नाली निर्माण का भी इस्टीमेट बनाने के निर्देशित किया गया। महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू एवं आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय ने कहा कि जहां-जहां भी अतिक्रमण है उसे तत्काल नोटिस भेज कार्यवाही करे एवं वार्डो की सफाई निरंतर करवाते रहने हेतु सफाई दारोगाओं को आदेशित किया ।
वहीं निगम के ठेकेदार संघ के द्वारा प्रतिदिन 100 पैकेट भोजन की व्यवस्था सफाई कर्मियों के लिए कराई जाती है एवं ठेकेदार संघ के द्वारा सफाई कार्य हेतु एक जेसीबी एवं 3 ट्रैक्टर भी प्रदाय किया गया है। महा सफाई अभियान के तहत आज वार्ड के निरीक्षण करने पहुंचे महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू, निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय के साथ उनकी टीम में एमआईसी प्रभारी कमल पटेल, संजय देवांगन, कार्यपालन अभियंता अजित तिग्गा, अभियंता एस एन अघरिहा, उपअभियंता ऋषि राठौर, स्वास्थ प्रभारी जी ईश्वर राव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह, पीआईयू प्रलहाद तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक राजेश पांडेय, वार्ड पार्षद आरिफ हुसैन, श्रीमती रुक्मिणी साहू, वार्ड मोहर्रिर गुरुदेव दास, सफाई दरोगा घनश्याम ठाकुर, कमलेश सिंह पूर्व पार्षद दयाराम धुर्वे आदि शामिल थे।
