रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ व प्रभारी सीएसपी रायगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये असमाजिक तत्वों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है । इसी क्रम में पिछले दो दिनों से घर घुसकर महिला से छेड़खानी व मारपीट के आरोपी मो. सोहेल खान, अफजल अली उर्फ अफजल खान और आज आरोपी शेख साहिल को घरघोडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
घर घुसकर छेड़खानी व मारपीट के संबंध में पीड़ित महिला लिखित आवेदन देकर थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22.04.22 के रात्रि मो. सोहेल खान और अफजल अली उर्फ अफजल खान अपने साथी सलीम खान उर्फ कोल्टू खान, इमरान खान, विकास ठाकूर के साथ मिलकर इसके पति के साथ मारपीट किये । इसका पति अपना बचाव करते हुए मौके से भाग निकला तो आरोपीगण घर घुसकर घर के लोगों से गाली गलौच कर इसके साथ छेड़खानी किये और घर की गाड़ी को बुरी तरह से तोड़ फोड़ दिये । दिनांक 12.05.2022 को दिये गये आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 148/2022 धारा 147, 148, 294, 506, 323, 427, 354-क, 458 IPC का अपराध दर्ज किया गया । आरोपीगण फरार थे, जिनकी पतासाजी गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाये गये थे । आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा थाने के विवेचकों को कड़े निर्देश दिये और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम का गठन किये । घरघोड़ा पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज की गई आरोपियों के सकुनत पर मुखबिर तैनात कर सूचना ली जा रही थी कि दिनांक 22.05.2022 को मारपीट, छेड़खानी की घटना में शामिल दो आरोपी- (1) अफजल खान पिता खिजर अली उम्र 24 वर्ष वार्ड 9 नवापारा (2) सोहेल खान पिता रफीक थाना के पीछे वार्ड 13 घरघोड़ा को तथा आज दिनांक 23.05.2022 को आरोपी (3) शेख साहिल पिता शेख हारून उम्र 20 साल निवासी उरांवपारा वार्ड क्रमांक 03 घरघोड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । एसडीओपी दीपक मिश्रा के मागर्दर्शन में बनाये गये पुलिस टीम में एसआई एडमोंड खेस, एएसआई विल्फ्रेड मसीह आरक्षक नंदू पैंकरा, विरेंद्र भगत, नरेंद्र पैंकरा, खगेश्वर नेताम शामिल थे ।
