रायगढ़। थाना छाल में क्वारेन्टाइन सेंटर से भागने तथा थाना लैलूंगा में होम आइसोलेशन व्यक्ति के घर पर नहीं मिलने से अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.05.2020 की रात्रि 10.00 बजे सुरेन्द्रनगर गुजरात से आये व्यक्ति को कुडेकेला हाई स्कूल क्वारेन्टाईन सेंटर में रखा गया था जिसे समझाईश दी गई थी कि जब तक RTPCR जांच रिपोर्ट में (नेगेटीव) नही आ जाता तब तक कोरेन्टटाइन सेन्टर से नही जाना है परन्तु दिनांक 11.06.2020 को वह व्यक्ति कोरेन टाईन सेन्टर से भाग गया , जिसके विरूद्ध थाना छाल में ग्राम पंचायत कुडेकेला के सचिव के आवेदन पत्र पर अप.क्र. 89/2020 धारा 188, 269, 270, 271 भादंवि 3 महामारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
वहीं थाना लैलूंगा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 06 में होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्ति को दिनांक 11/06/2020 की रात्रि SDM लैलूंगा द्वारा अचानक घर जाकर चेक किया गया तो जानकारी मिली कि वह दूसरे गांव गया हुआ है जो कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन है । SDM लैलूंगा के प्रतिवेदन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 188 IPC की कार्यवाही थाना लैलूंगा में की गई है ।
