रायगढ़। पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर शक्राजीत नायक से मिलनेके बाद नदीगांवके कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम जनता में काफी उत्साह देखा गया। पूर्व सिंचाई मंत्री श्री नायक ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों का हाल चाल जाना।
उल्लेखनीय है कि कल सरिया क्षेत्र के ग्राम नदीगांव के ग्रामीणों ने पूर्व सिंचाई मंत्री डाॅ. शक्राजीत नायक से मुलाकात की इच्छा जाहिर की गांव की बुजुर्ग व महिलाओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता नंदकिशोरविश्वाल को नावापाली ले चलने की बात कही, जैसे यह बात डॉ नायक जी को मालूम हुआ अपने प्रिय लोगों से मुलाकात करने खुद नदीगांव आने को तैयार हो गये और अपने प्रिय कार्यकर्ताओं और महिलाओं को सूचित करने सरिया नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को कहा और नदीगांव मिलने पहुंचे ।
उनके साथ नरेन्द्रडनसेना एवं नदीगांव के नंदकिशोरविश्वाल जी, शरदबारिक, सरपंच अच्युत प्रधान, गोवर्धन यादव, उनके चालक अविनाश साहू एवं सहयोगी साथी सहित सभी ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति रही । डॉ नायक जी को अपने बीच पाकर ग्रामीण गदगद थे तथा उनके द्वारा कराये गये कार्यों को याद कर रहे थे । लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि डॉ साहब हम लोगों से मुलाकात करने इस उम्र में भी स्वयं पहुंचे जायेंगे ।
