रायगढ़ जिले में चार नये कोरोना मरीज मिले छत्तीसगढ़ में आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान, 128 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 33 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2456 तक जा पहुंची। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच आज 128 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जोकि राहत की बात है। प्रदेश में अब तक 1729 मरीज इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज रायगढ़ जिले में फिर से 5 नये कोरोना मरीज मिले हैं। लगातार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज रायगढ़़ शहर में 2 नये कोरोना मरीज मिले हैं जिसमें से एक मरीज केजीएच जिला अस्पताल के नेत्र चिकित्सा वार्ड को बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। जो गोरखपुर का रहने वाला है और वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले में रहता है। जिसे लकवा और कमजोरी होने पर रायगढ़ केजीएच जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसका जिला अस्पताल रायगढ़ के नेत्र चिकित्सा वार्ड को बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था जहां उपचार के दौरान युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था जिसकी कल ही रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी थी। वहीं आज देर शाम शहर के कोतरा रोड़ आदर्श नगर में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जो कुछ दिन पहले हरियाणा से अपने रिस्तेदार के यहां आदर्श नगर कोतरा रोड़ आयी थी जिसका सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। महिला होम क्वारेंटाइन में रह रही थी। वहीं 3 मरीज लैलूंगा क्षेत्र से मिले हैं। जिसे मिला कर अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 हो गई है।
आज मिले मरीजों को रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उक्त क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गुरुवार को बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 33 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। जिसमें रायपुर में सर्वाधिक 9 मरीज मिले। राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बन गया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक राजनांदगांव और रायगढ़ से 4-4, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद और जशपुर से 3-3, जगदलपुर से 2, दंतेवाड़ा और बेमेतरा से एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार बुधवार रात को 4 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें सुकमा से 2, बीजापुर और जांजगीर से एक-एक मरीज हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में (Bijapur Coronavirus Update) भी आज कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है। सीआरपीएफ (CRPF) के 229 बटालियन के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बीजापुर ज़िले में कोरोना का यह पहला केस है।

प्रदेश के अब तक 27 जिले कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं, केवल बीजापुर में अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं मिला था। लेकिन जिले में पहला केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित : 2456
कुल एक्टिव मरीज : 715
कुल डिस्चार्ज : 1729
कुल मौत : 12


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here