राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, रायगढ़ के चार छात्रों का हुआ चयन.. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे अपनी वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन

रायगढ़ बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अपनी नित नई उपलब्धियों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैंइसी क्रम में पिछले 3 सत्र से लगातार इंस्पायर अवार्ड में विद्यालय के छात्रों का चयन होता आया हैतथा पहले ही वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी दस्तक दी।  इस वर्ष भी विद्यालय के चार छात्रों – छठी कक्षा से कृतार्थ पांडेय एवं अनय अग्रवालएवं नवीं कक्षा से गौरव वर्मा एवं हर्षित पटेल का चयन इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए हुए है। ज्ञात हो कि विज्ञान के शिक्षक श्री प्रीतम कुमार पंडा के कुशल मार्गदर्शन में पहले ही वर्ष जहां एक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा वही दूसरे वर्ष भी दो छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ और इस वर्ष भेजे गए पांच मॉडल में से चार का चयन होना विद्यालय के लिए सम्मान का विषय है।

स्कूल प्राचार्या केप्टन श्वेता सिंह के अनुसार बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिये पारम्परिक शिक्षा पद्धति के स्थान पर प्रायोगिक एवं व्यावहारिक शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता है चाहे वह रोबोटिक्स लैब के माध्यम से विविध रोबोट बनाना हो या पुरानी चीजों का उपयोग कर टेबल लैंप बनानायह सभी गतिविधियाँ बच्चों में नई नई चीजों को सीखने की ललक बढाती हैं। साथ ही साथ विज्ञान को सैधांतिक नहीं अपितु प्रयोग का विषय बना देती हैं इन्ही छोटे छोटे उपक्रम का परिणाम है कि लगातार तीन वर्षों से हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले स्तर के माडल बनाने में समर्थ हुए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here