डिग्री कालेज में नि:शुल्क रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित, शिविर में 250 विद्यार्थियों का हुआ रक्त परीक्षण, 29 विद्यार्थियों सहित 2 प्रोफेसर ने किया रक्तदान

रायगढ़, 24 जनवरी2020/ किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के यूथ रेडक्रास सोसायटी यूनिट की प्रभारी डॉ.सुषमा पटेल के मार्गदर्शन में आज भारतीय रेडक्रास सोसायटी यूनिट के सहयोग से विशाल नि:शुल्क रक्त परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व सीएचएमओ डॉ.एच.एस.उरांव एवं प्राचार्य डॉ.अंजनी कुमार तिवारी के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
रक्तदान शिविर के मौके पर 7 छात्राएं बीना सिंह, दिव्या पांडे, कामिनी निषाद, गौरी सिदार, योगलक्ष्मी देवांगन, उषा सारथी, आकांक्षा मिंज ने रक्तदान किया। इसी तरह 22 छात्र ओमप्रकाश रात्रे, शेषचरण खडिय़ा, निराकार यादव, अर्जून साहू, लोकेशराम यादव, कौशल मैत्री, अखलाक खान, अक्षय कुमार थवाईत, योगेश यादव, आलोक गुप्ता, अंकित पटेल, दीपांशु चौहान, भूपेन्द्र सिंह कर्ष, अंशुमान मेहरा, देवेन्द्र प्रताप पटेल, अनुराग पंडा, गुलाब सिंह, चुलेश्वर पेल, झकेश्वर पटेल, देवेश राठौर, आशीष पटेल, संदीप सिदार एवं 2 प्रोफेसर राजेश पटेल एवं रोशन लाल साहू ने रक्तदान किया। शिविर में 250 विद्यार्थियों का रक्त परीक्षण किया गया जिसमें रक्त समूह एवं हिमोग्लोबिन की मात्रा की जांच की गई। शिविर में रेडक्रास सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं सहित डॉ.एस.एच.उरांव, प्राचार्य डॉ.अंजनी तिवारी एवं डॉ.सुषमा पटेल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ.सुषमा पटेल ने आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here