ग्राम जुर्डा के आयुष स्वास्थ्य शिविर में 392 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज

रायगढ़, 18 फरवरी2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तथा कोविड-19 के जागरूकता अभियान के तहत विकासखण्ड रायगढ़ अन्तर्गत ग्राम जुर्डा में संचालक, आयुष रायपुर के दिशा-निर्देश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत के मार्गदर्शन में आज विकासखण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता गुप्ता जिला पंचायत सदस्य के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में शिविर स्थल पर वितरित होने वाले रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़ा के महत्व के विषय में लोगों को बताया। जन-जन तक आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी एवं घरेलू चिकित्सा के लाभ को पहुँचाने के लिए इस शिविर में वातरोग, उदररोग, चर्मरोग, अर्श, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, नेत्र रोग, कर्ण रोग एवं गला संबंधित रोगों के 392 जिसमें आयुर्वेद से 289 एवं होम्योपैथी से 103 मरीजों का नि:शुल्क उपचार करते हुए औषधियां वितरित की गई। स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के पाम्पलेटों का वितरण भी शिविर स्थल पर किया गया।

इस अवसर पर श्री जयप्रकाश प्रधान, सरपंच ग्राम पंचायतए जुर्डा श्री सूरत पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत लोईंग श्री टीकाराम पटेल, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जुर्डा श्री तोषराम नायक, श्री चूडामणी बारीक, गणमान्य नागरिक, ग्राम पंचायत बेलरिया तथा श्री पुरुषोत्तम राठिया, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में डॉ.सुभाष चन्द्र झा, शिविर प्रभारी डॉ. हेमेंद्र सिदार, डॉ. नीतू देवांगन, डॉ. शेख सादिक, डॉ. विकास कुमार विक्रांत, डॉ.यू.आर. मोधिया एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.मुकेश साहू, विभागीय कर्मचारियों में श्री हरिशंकर नायक, श्रीमती वृंदावती पटेल, श्री भागवत प्रसाद पटेल, श्री मुकेश नायक, श्री हीरालाल, श्रीमती मालती महंत, श्री रुपेश यादव, श्री विश्वबंधु सोनी, श्री सनथ कुमार, श्री अक्षय कुमार एवं श्रीमती मीना महंत तथा ग्राम पंचायत जुर्डा के श्री सत्यजीत विद्या नंद पटेल उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here