रायगढ़। पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर पूरे जिले में बिना मास्क पर कार्यवाही की जा रही है । एसपी की ओर से प्रतिदिन प्रमुख चौक, मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ के इलाकों में कार्यवाही के निर्देश हैं । इसी तारतम्य में दिनांक 23.11.2020 को थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक नेल्सन कुजूर के हमराह स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग, मास्क अभियान की कार्यवाही की जा रही थी । इसी दरम्यान शाम करीब 17.20 बजे सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल एवं स्टाफ आरक्षक दिनेश कुमार, विजय यादव, मिकेतन पटेल, कन्हैया चौहान द्वारा मुखबिर के बताये हुलिया मुताबिक बाईक चालक को उड़ीसा की ओर से आते समय सुभाष चौक बरमकेला के पास रोके । बाइक चालक एक बैग को मोटरसायकल में बैग को सामने रखा हुआ था, पूछताछ में अपना नाम गौरव व्यास उम्र उम्र 27 वर्ष निवासी सदर बाजार बजरंगगढ़ थाना बजरंगगढ़ जिला गुना (मध्य प्रदेश) का रहने वाला बताया तथा अपने पास रखे बैग के संबंध में पूछताछ करने पर उड़ीसा तरफ से गांजा लेकर आना बताया है जिसके बैग को चेक करने पर बैग के अंदर 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन करीबन 10 किलो कीमती 50,000 रूपये मिला । आरोपी गौरव व्यास से अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमपी 5061 को गांजा के साथ जप्त कर कब्जे में लिया गया । आरोपी गौरव व्यास निवासी सदर बाजार बजरंगगढ़ जिला गुना के विरुद्ध थाना बरमकेला में धारा 20(B) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
