सरकार ने सदन में पेश किया आर्थिक सर्वे, जीडीपी में 5.32 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान, सबसे ज्यादा सेवा क्षेत्र में विकास की उम्मीद…

रायपुर। विधानसभा में सोमवार को मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 पटल में रखा. छत्तीसगढ़ की जीडीपी में स्थिर भाव 2011-12 के आधार पर 5.32 प्रतिशत तो प्रचलित दरों में 8.26 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया गया है.

सदन के पटल पर रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में जीडीपी 2018-19 के 3 लाख 4 हजार 63 करोड़ रुपए से बढ़कर 2019-20 में 3 लाख 29 हजार 180 करोड़ रुपए संभावित है. इस तरह से 2018-19 की तुलना में 8.26 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. इसमें कृषि क्षेत्र में 3.31 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 4.94 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 4.94 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 6.62 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है.

प्रदेश में प्रतिव्यति आय की बात करें तो 2019-20 में प्रतिव्यक्ति आय 98281 अनुमानित है, जो 2018-19 में 92413 रुपए में 6.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here