अपील- लॉकडाउन तक मकान किराया माफ करने के लिए उचित गाइडलाइन जारी करे शासनः आशीष चौबे

आदरणीय मुख्यमंत्री जी
निवेदन है कि
जिस तरह आपने इस वैश्विक संकट के समय प्रदेश में किसान , मजदूर व गरीब जनता के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया व हालात को स्थिर करने के लिए जो कदम उठाए हैं वो सराहनीय है . किन्तु आदरणीय प्रदेश में लाखों ऐसे मध्यमवर्गीय कर्मचारी है जो प्राइवेट कम्पनियों और नोकरी पेशा जीवन यापन करते हैं । और जिन्हें हर महीने मकान किराया देना भी जरूरी होता है । और उसी सैलरी से घर की बाकी जरूरते भी पूरी करनी होती है जैसे राशन , दवाई,बच्चो के स्कूल ट्यूशन की फीस आदि ।कोरोना महामारी के कारण वे लोग भी अपने अपने किराये के घरों में लॉक डाउन हैं । और उन्हें किराया देने ओर परिवार का भरण पोषण करने में आने वाले दिनों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे देशव्यापी संकट के समय अगर आप ऐसे किरायेदारो के लिए कोई ऐसी गाइडलाइन जारी कर सके जिससे उनको मकान मालिकों द्वारा कम से कम 1 महीने का किराया माफ कर दिया जाए तो सम्भवतः ये फैसला इस संकट के घड़ी में जख्म में मरहम का काम करेगा । उम्मीद है आप इस अपील की ओर ध्यान देंगे व कोई न कोई रास्ता अवश्य निकालेंगे ।
धन्यवाद 🙏🏻
आशीष चौबे
पूर्व प्रदेश सचिव NSUI


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here