आदरणीय मुख्यमंत्री जी
निवेदन है कि
जिस तरह आपने इस वैश्विक संकट के समय प्रदेश में किसान , मजदूर व गरीब जनता के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया व हालात को स्थिर करने के लिए जो कदम उठाए हैं वो सराहनीय है . किन्तु आदरणीय प्रदेश में लाखों ऐसे मध्यमवर्गीय कर्मचारी है जो प्राइवेट कम्पनियों और नोकरी पेशा जीवन यापन करते हैं । और जिन्हें हर महीने मकान किराया देना भी जरूरी होता है । और उसी सैलरी से घर की बाकी जरूरते भी पूरी करनी होती है जैसे राशन , दवाई,बच्चो के स्कूल ट्यूशन की फीस आदि ।कोरोना महामारी के कारण वे लोग भी अपने अपने किराये के घरों में लॉक डाउन हैं । और उन्हें किराया देने ओर परिवार का भरण पोषण करने में आने वाले दिनों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे देशव्यापी संकट के समय अगर आप ऐसे किरायेदारो के लिए कोई ऐसी गाइडलाइन जारी कर सके जिससे उनको मकान मालिकों द्वारा कम से कम 1 महीने का किराया माफ कर दिया जाए तो सम्भवतः ये फैसला इस संकट के घड़ी में जख्म में मरहम का काम करेगा । उम्मीद है आप इस अपील की ओर ध्यान देंगे व कोई न कोई रास्ता अवश्य निकालेंगे ।
धन्यवाद
आशीष चौबे
पूर्व प्रदेश सचिव NSUI
