रायगढ़, 16 जून 2020/ राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ अंतर्गत पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के व्यापक प्रचार व प्रसार एवं शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पालकों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के बेबसाइट के नियमित उपयोग हेतु संकुल स्तर से राज्य स्तर तक चलने वाले गुरु तुझे सलाम अभियान अंतर्गत 13 जून को विकासखंड स्तर पर जिले के लिए चयनित रायगढ़ जिले के 9 विकासखंड के लगभग 27 शिक्षक, 16 जून को ऑनलाईन मंच पर अपने शिक्षकीय जीवन के अहा मोमेंट की अभिव्यक्ति दी। बता दें कि शिक्षकों के अहा मोमेंट अभिव्यक्ति के इस कार्यक्रम का आयोजन पहले संकुल स्तर पर फिर विकासखंड स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें हर एक स्तर पर चयनित शिक्षकों को जिला स्तर हेतु चुना गया था, जो आज 16 जून को जिला स्तरीय अहा मोमेंट अभिव्यक्ति कार्यक्रम में 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी अपनी अभिव्यक्ति दी जिसमें। निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम जारी हुआ जिसमें प्रथम स्थान राम कुमार पटेल खरसिया, दूसरा स्थान-आशीष रंगारी रायगढ़, तीसरा स्थान गायत्री महाराणा पुसौर रहें है।
अब जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति व शिक्षक प्रदेश स्तरीय अहा मोमेंट कार्यक्रम में रायगढ जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। गुरु तुझे सलाम का यह अभियान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न चरणों में, संचालित हो रहा है। गुरु तुझे सलाम अभियान की यह संकल्पना प्रदेश के समस्त पालकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की महती भूमिका एवं विशेष सहभागिता द्वारा साकार हो रही है। 11 जून 2020 से शुरू होकर 23 जून तक चलने वाले, इस अभियान की अवधारणा व इसका स्वरूप अपने आप में कई समाधान एवं विशेषताओं को समेटे हुए है। गुरु तुझे सलाम अभियान सिर्फ एक अभियान ही नही है बल्कि एक सकारात्मक सोच व सशक्त समाधान है। शासन का यह मानना है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी की इस कठिन चुनौतियों के बीच में स्कूली शिक्षा की निरंतरता व उपलब्धता की सशक्त व एकमात्र वैकल्पिक व्यवस्था बनी इस पढ़ई तुंहर दुआर की संकल्पना का सही लाभ एवं इसकी सफलता तभी सुनिश्चित हो पायेगी, जब लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों के दौरान घर पर रह रहे बच्चों को सीखने हेतु प्रेरित करने अपने बच्चों को वांछित समय पर डिजिटल उपकरण व संसाधन उपलब्ध करा कर अपने बच्चों को सीखने में सहयोग कर रहे उन तमाम पालकों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच के मिसिंग लिंक को पाटा जाएगा। उन तमाम पालकों को उनके इस अतुलनीय सहयोग हेतु उनका आभार व धन्यवाद प्रकट किया जाएगा। शिक्षक और उन तमाम पालकों के आपसी संबंध को और सुदृढ बनाया जाएगा। पालकों से फोन अथवा सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्हें इस हेतु जरूरी सलाह देकर इस दौर में उनके बच्चो की शिक्षा एवं पढ़ाई लिखाई की प्रगति के विषय मे चर्चा व संवाद किया जाएगा और भविष्य में भी उनसे ऐसे ही और सहयोग की अपेक्षा व अपील की जाएगी।
इसी कड़ी में इस अवधारणा के तहत 16 जून को ही संकुल स्तर पर शाम 4 से 5 बजे पालकों हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। साथ ही इसी अनुक्रम में इस अभियान अंतर्गत प्रेरणा स्त्रोत शिक्षक के विषय मे बच्चों को 2 मिनट बोलने का अवसर प्रदान करने के आयोजन में विकासखंड स्तर पर भी 16 जून को ही दोपहर 1 से 2 बजे इसका आयोजन होगा। जिससे शिक्षकों को उनके विद्यार्थियों के बोलने, सोचने व अभिव्यक्ति की क्षमता के साथ-साथ उनकी ग्रुम करने के साथ साथ यह भी जानने का अवसर मिलेगा कि शिक्षकों की अपनी वो कौन कौन सी विशेषताऐं एवं तत्व हैं जो उनके विद्यार्थियों के बीच, शिक्षकों की साख बढ़ाते हैं। इस प्रकार गुरु तुझे सलाम अभियान का सम्पूर्ण संचालन संकुल, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय कोर ग्रुप के माध्यम से विभिन्न तय तिथियों व समय-सारणी अनुसार पढ़ई तुंहर दुआर के प्रचार प्रसार एवं पालक, बालक एवं शिक्षकों के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की बेबसाईट का नियमित व व्यवस्थित उपयोग के निहितार्थ किया जा रहा है। 16 जून को जिले स्तरीय शिक्षकों के अहा मोमेंट अभिव्यक्ति के आयोजन में सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति का चयन करने हेतु जिला स्तरीय चयन समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ मनिन्द्र श्रीवास्तव, प्राचार्य डाइट धरमजयगढ़ श्रीमती कामिनी पूरी, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री रमेश देवांगन, एससीईआरटी जिला अकादमिक प्रभारी श्रीमती विद्या डांगे, जिला नोडल अधिकारी श्री भूपेंद्र पटेल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर रायगढ़ श्री दिनेश पटेल, प्राचार्य रायकेरा एस. के. कर्ण, एपीसी समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री भुवनेश्वर पटेल, ब्लॉक नोडल अधिकारी धरमजयगढ़ श्री रविशंकर सारथी, ब्लॉक नोडल अधिकारी खरसिया श्री प्रदीप साहू शामिल हैं ।
