उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने ग्राम केराझर में किया मुक्तिधाम का लोकार्पण

रायगढ़, 22 फरवरी 2020/ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज रायगढ़ के ग्राम केराझर में मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने कहा कि जीवन में मृत्यु शाश्वत सत्य है और एक दिन यह नश्वर शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाता है। उन्होंने कहा कि गांव में जब किसी की मृत्यु होती है तब ऐसे समय में एक ऐसे स्थान की जरूरत थी, जहाँ ग्रामवासी मिलकर सभी संस्कार पूर्ण कर सके। जिसके लिए मुक्तिधाम की आवश्यकता को महसूस करते हुए ग्राम केराझर में मुक्तिधाम का निर्माण किया गया है। 6 लाख 20 हजार की लागत से बना यह मुक्तिधाम लोगों के लिए अंतिम संस्कार के लिए  उपयोगी है। इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने ग्रामवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here