अपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण

रायगढ़। रायगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व अपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और रोजगार, कौशल विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया और संयुक्त परेड की सलामी ली। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये।

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने समारोह में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अंजु कुमारी ने किया तथा सेकेण्ड इन कमाण्ड का दायित्व रक्षित निरीक्षक श्री अमरजीत खूंटे ने निभाया। परेड में 16 प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल छठवीं वाहिनी, जिला पुलिस बल रायगढ़, होमगार्ड, जिला महिला पुलिस बल, वनरक्षक, एनसीसी सीनियर डिवीजन केजी कालेज, एनसीसी सीनियर विंग केजी कालेज, एनसीसी सीनियर डिवीजन तथा सीनियर विंग आईटीआई रायगढ़, एनसीसी जूनियर डिवीजन ब्वायज नटवर स्कूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन म्यूनिस्पल स्कूल, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट्स, गाईड गल्र्स नटवर स्कूल, गाईड गल्र्स कार्मेल स्कूल, स्काउट ब्वायज संत माईकल, स्काउट ब्वायज शा.उ.मा.वि.जूटमिल स्कूल एवं कोटवार दल शामिल हुए। परेड के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय उद्घोष किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।


इस मौके पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों तथा लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शासकीय कन्या उच्च.माध्य.शाला रायगढ़ द्वारा हमर राइज छत्तीसगढ़ सुघ्घर लागे… साधुराम विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने ओडिसा की ग्रामीण संस्कृति पर आधारित दालखाई रे… गीत पर तथा ओपी जिंदल स्कूल के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी सुआ लोकगीत सुआ लहकथे डार मा… गीत पर मोहक प्रस्तुति दी। संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देश के अमर शहीदों को स्मरण करते हुए तेरी मिट्टी में मिल जावां… कार्मेल स्कूल की बालिकाओं ने कन्या भू्रण हत्या एवं एसिड अटैक के खिलाफ कहानी को संरूपित करते हुए प्रस्तुति दी। वहीं शास.कन्या.उ.मा.वि.शाला गोढ़ी की बालिकाओं ने री रिलो… गीत पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ग्राम्य भारती किरोड़ीमल नगर के बच्चों द्वारा योग की भी प्रस्तुति दी गई। गणतंत्र दिवस समारोह का प्रभावी संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल एवं श्री अम्बिका वर्मा ने किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी कन्या आश्रम गोढ़ी को प्रथम पुरस्कार-
गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के लिए आदिवासी कन्या आश्रम गोढ़ी-प्रथम, संस्कार पब्लिक स्कूल-द्वितीय तथा शास.कन्या.उ.मा.वि. रायगढ़ को तृतीय स्थान मिला।
सर्वश्रेष्ठ परेड प्रदर्शन सीनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6 वीं वाहिनी एवं जूनियर वर्ग में स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट को मिला प्रथम पुरस्कार-
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड प्रदर्शन सीनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6 वीं वाहिनी को प्रथम पुरस्कार एवं एनसीसी गल्र्स सीनियर डिवीजन के.जी.कालेज रायगढ़ द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह जूनियर वर्ग में स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट प्रथम स्थान पर रहे वहीं गल्र्स गाईड नटवर स्कूल रायगढ़ एवं गल्र्स गाइड कार्मेल स्कूल रायगढ़-द्वितीय तथा शा.नटवर उ.मा.रायगढ़ एनसीसी तृतीय स्थान पर रहे।
झांकी प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत रायगढ़ को मिला प्रथम पुरस्कार-
गणतंत्र दिवस समारोह में झांकी प्रदर्शन के लिए जिला पंचायत रायगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला। इसी तरह वनमंडलाधिकारी रायगढ़ एवं नगर निगम को द्वितीय पुरस्कार तथा सहायक आयुक्त आदिवासी एवं महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ को तृतीय पुरस्कार मिला।
रंगोली प्रतियोगिता में संस्कार उ.मा.वि.रायगढ़ रहे प्रथम स्थान पर-
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार उ.मा.वि.रायगढ़ प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह आदर्श बाल मंदिर उ.मा.वि.रायगढ़ को द्वितीय पुरस्कार मिला और लोकमान्य तिलक उ.मा.वि.रायगढ़ एवं शास.उ.मा.वि.जूटमिल रायगढ़ तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रकाश नायक, नगर निगम के महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम श्री आशीष देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं नागरिकगण उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here