बहन से हुई छेड़छाड़ का बदला लेने कर दी हिस्ट्रीशीटर की हत्या, 1 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर के उरला इलाके से दो युवक को पुलिस ने पकड़ा हत्या के मामले में
मृतक रुपेंद्र देवांगन उर्फ आतंक के खिलाफ दर्ज थे कई आपराधिक मामले

रायपुर. मंगलवार की रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उरला इलाके में एक युवक की लाश मिली थी। बुधवार को एसएसपी आरिफ शेख ने इस हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को 1 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया गया था। आरोपियों की बहन से मृतक आए दिन छेड़छाड़ करता था। मंगलवार की रात इस बात को लेकर हुए विवाद का अंत हत्या से हुआ। उरला पुलिस ने हत्या के आरोपी दीपक,परुषोत्तम और श्रवण साहू उर्फ गेंडा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि रुपेंद्र उर्फ आतंक ने आरोपी दीपक की बहन को लेकर कुछ कहा था। इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। इससे नाराज रुपेंद्र दीपक की गैर मौजूदगी में उसके घर चला गया। घर जाकर उसने एक बार फिर युवती से छेड़छाड़ की। दीपक के घर लौटने पर उसकी बहन ने अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बताया। इसी का बदला लेने बीरगांव के बड़ा तालाब के पास दीपक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रुपेंद्र को मार डाला। रुपेंद्र पर हत्या, हत्या के प्रयास छेड़छाड़ के कई मामले दर्ज थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here