रायगढ़। नायब तहसीलदार सारंगढ द्वारा पुलिस चौकी कनकबीरा में आवेदन दिया गया कि ग्राम माजंरमाटी का गजेन्द्र पटेल पिता दरश राम पटेल उम्र 26 साल दुबंई में एयरपोर्ट में नौकरी करता था जो दिनांक 15.07.2020 को दुबंई से दिल्ली-रायपुर होते ग्राम माजंरमाटी आया तथा स्थानीय प्रशासन को बिना सूचना दिये एवं बिना स्वास्थ्य परीक्षण के ग्राम माजंरमाटी अपने घर चला गया । गजेन्द्र पटेल घर आने के बाद दूसरे दिन CHC सारंगढ़ में गलत जानकारी देकर होम क्वारेंटाईन का स्टीकर प्राप्त किया गया एवं होम क्वारेंटाईन के स्टीकर के आधार पर घर में था । शासन के नियमानुसार विदेश से आने वाले व्यक्ति को पेड क्वारेंटाईन में रखा जाना है , यदि वह व्यक्ति भारत आने के पश्चात किसी अन्य राज्य में 14 दिवस के क्वारेंटाईन अवधि में रह चुका है तभी उन्हें होम क्वारेंटाईन की सुविधा उपलब्ध होगी । गजेन्द्र पटेल को सारंगढ़ क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, उसके लापरवाही के संबंध में थाना सारंगढ़ (चौकी कनकबीरा) में अप.क्र. 475/2020 धारा 188, 269, 270 IPC दर्ज किया गया है ।
