पति ड्यूटी पर तैनात, पत्नी जरुरतमंदों के लिए तैयार करती है फूड पैकेट, डीजीपी ने सराहा; गरियाबंद पुलिस बना रही वीडियो मैसेज

  • दुर्ग के उतई थाने में पदस्थ जवान मुकेश गजभिये को डीजीपी ने दिया 2500 रुपए का पुरस्कार 
  • गरियाबंद पुलिस शॉर्ट वीडियो मैसेज से कर रही लोगों को जागरुक, अधिकारी कर रहे अभिनय 

दुर्ग. लॉकडाउन के बीच पुलिस का सबसे अहम जिम्मा है कि लोगों को वायरस फैलाने या उसकी चपेट में आने से बचाए। संकट के इस दौर में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास दो वक्त की रोटी का संकट है। ऐसे में दुर्ग पुलिस का एक जवान ऐसे ही लोगों की मदद कर रहा है। ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए इंसानियत का धर्म भी यह जवान निभा रहा है। इस जवान का नाम मुकेश गजभिये है। उतई थाने में पदस्थ मुकेश पत्नी के साथ मिलकर जरुरतमंदों के लिए खाना बनाते हैं, इसके बाद तैयार फूड पैकेट को बांटते हैं।  जवान के इस काम को डीजीपी डीएम अवस्थी ने सराहा है।
जागरुकता के लिए पुलिस बना रही वीडियो 

गुरुवार को डीजीपी ने मुकेश को वीडियोकॉल किया। अवस्थी ने मुकेश और उनकी पत्नी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के जरिये मुझे आपके सेवाभाव की जानकारी मिली। आपके द्वारा किये जा रहे कार्य पर मुझे गर्व है। छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान इस समय दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। एक तरफ वे लॉकडाउन का पालन कराने दिन रात सड़कों पर तैनात हैं, वहीं दूसरी तरफ आपकी तरह जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं। डीजीपी ने मुकेश गजभिये को 25 सौ रुपये के नगद इनाम दिया।

गरियाबंद में पुलिस अफसरों की एक्टिंग 

गरियाबंद पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील शॉर्ट वीडियो मैसेज के जरिए कर रही है। इसमें राज्य पुलिस सेवा के अफसर एक्टिंग कर रहे हैं। आम लोगों लॉकडाउन के प्रति जागरुकता लाने छत्तीसगढ़ी बोली में डायलॉग भी बोल रहे हैं। इस वीडियो सीरीज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं ताकि लोगों को रोचक अंदाज में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के प्रति जागरुक किया जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here