जशपुर में दंतैल हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला, उपसरपंच सहित 7 ग्रामीणों के घर तोड़े

  • सन्ना क्षेत्र के आश्रित ग्राम गट्टीद्वारी की घटना, खेत में सब्जियां तोड़ रही महिला को बनाया निशाना
  • बागीचा के वन क्षेत्र में 10 से 12 हाथियों का दल ने जमाया है डेरा, एक हाथी बिछड़कर गांव में घुसा

जशपुर. छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी है। अब जशपुर में शुक्रवार सुबह दंतैल हाथी ने एक महिला को पटक कर मार डाला। महिला खेत से सब्जियां तोड़ रही थी। वहीं उपसरपंच सहित 7 ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए हैं। घटना सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुवा के आश्रित ग्राम गट्टीद्वारी की है।

वन वभाग की टीम के साथ हाथियों को भगाने में जुटे थे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि बागीचा क्षेत्र में 10 से 12 हाथियों के दल ने डेरा जमा रखा है। इसको वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण भगाने के प्रयास में जुटे थे। इसी दौरान एक दंतैल हाथी दल से बिछड़ गया। उस समय एक बुजुर्ग महिला खेत में सब्जियां तोड़ रही थी। हाथी ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया और उसे उठाकर पटक दिया।

वहीं उग्र हुए हाथी ने गांव के उपसरपंच सहित 7 ग्रामीणों के भी मकान तोड़ दिए हैं। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर की ओर से हाथियों के दल की मूवमेंट उस ओर बढ़ा है। इसके बाद से हाथी गांव के आसपास डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों के दल को देखते हुए वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here