रायगढ़। क्राईम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष सिंह द्वारा प्रभारियों को वर्षान्त तक अधिक से अधिक अपराधों एवं शिकायतों का निकाल करने निर्देशित किया गया है । सभी प्रभारी अपने थाने, चौकी के लंबित मामलों का निराकरण करने में लगे हैं । ऐसे में पुलिस चौकी जोबी में लंबित एक मात्र नाबालिग गुम इंसान की दस्तयाबी के लिये चौकी प्रभारी ASI प्रेमसाय भगत, अथक प्रयास कर रहे थे । आखिरकार उन्हें सफलता मिली और बालिका को वे बरहानपुर जाकर दस्तयाब किये । प्रकरण की गुम बालिका को एक अजनबी युवक अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे नागपुर बुलाया था, जहां से उसे अपने गृहग्राम ले जाकर रखा था ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26.11.19 को चौकी जोबी में गुम बालिका के पिता द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के दिनांक 16.11.19 के सुबह घर में बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया था, रिपोर्टकर्ता द्वारा बालिका के पास 900 रूपये एवं एक मोबाइल होने की जानकारी दिया गया था, रिपोर्ट पर थाना खरसिया (चौकी जोबी) में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 501/2019 धारा 363 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
बालिका एवं संदेही दिनेश गौर की पतासाजी में पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में दबिश दिया गया था । कोरोना की वजह से पुलिस टीम दिगर प्रान्त नहीं जा पाई थी कि गुम बालिका एवं संदेही के बुरहानपुर, मध्यप्रदेश में रहने की जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस पार्टी द्वारा संदेही के घर में दबिश दिया गया, जहां संदेही के कब्जे से बालिका को दस्तयाब कर दिनांक 23.10.2020 को संदेही एवं बालिका को रायगढ़ लाया गया ।
बालिका का आज महिला पुलिस अधिकारी एवं सीडब्ल्यूसी में कथन कराया गया । तत्पश्चात प्रकरण में धारा 376 IPC, 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई है । आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सुरक्षार्थ चौकी में रखा गया है जिसे कल रिमांड पर भेजा जावेगा । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर इन दिनों लगातार कई थाना, चौकियों में गुम नाबालिकों की दस्तयाबी की जा रही है ।
