रायगढ़। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर आज दिनांक 12 जनवरी को रायगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा अन्नदाताओं के समर्थन में पूरे शहर में रैली निकालकर ताली व थाली बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया और रायगढ़ सांसद गोमती साय के निवास का घेराव किया।
भाजपा के इस किसान विरोधी चेहरे को जनता के सामने उजागर करने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद(कोको) पाढ़ी के निर्देश पर आज 12 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा के सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं के निवास का घेराव किया गया और साथ ही ताली व थाली बजा कर उन्हें अपनी कुम्भकर्णी नींद से जगाने का प्रयास किया गया।
रायगढ़ शहर में भी युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पहले शहर के इतवारी बाजार में करीब 500 की संख्या में इकट्ठा हुए और किसान आंदोलन के समर्थन में एवं छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा धान खरीदी एवं बारदाना उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर ताली और थाली बजाते हुए पूरे शहर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोस्ट ऑफिस के पीछे स्थित सांसद निवास पहुंचे और सांसद निवास का घेराव किया।
आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस प्रभारी आशीष गोयल, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत आहूजा, प्रदेश सचिव संदीप अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता आशीष चौबे, विधानसभा अध्यक्ष रानू यादव, प्रेम डनसेना, महेन्द्र गुप्ता, लोकेश साहू, अवध डनसेना, योगेश चैहान, जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया सह-संयोजक दुलाल शर्मा,शिवम भट्ट, कामेश लहरे, केशव महिलाने, नोबेल पटेल,निर्मलेश सिंह, बिक्की नायक, रजत गोयल, रवि यादव, अजहर हुसैन, महेंद्र यादव, प्रभात पटनायक, सूजय राय, अनमोल अग्रवाल, राहुल सिंह, दुर्गेश महंत,अभिनव पुजारी, देव साव, निर्मलेश सिंह, रवि गुप्ता अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारि व कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या मे समस्त जिले से युवा कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।
