अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार को नदी किनारे मिट्टी का टीला धंसने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों नदी किनारे मिट्टी लेने के लिए गए थे। इसी दौरान एक गुफा के पास हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगाकर शवों को निकाला। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना जयनगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, जयनगर में ग्राम जमदेई के केराबहरा बस्ती निवासी सुनितन बाई (38) पति करण हरिजन अपने 14 वर्षीय बेटे तुमन व पड़ोसी प्रेमलता (21) पिता स्व. कमलेश के साथ रविवार को नदी किनारे छुई (मकान की लिपाई की मिट्टी) लेने के लिए गई थी। तीनों गुफा जैसे स्थान के भीतर मिट्टी की खुदाई करने घुसे थे। इसी दौरान खदान का टीला उनके ऊपर आ गिरा।
हादसा होते देख आसपास िमट्टी खोद रहीं अन्य महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर एसडीएम व पुलिस सहित अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पहले तो ग्रामीणों ने ही मिट्टी हटाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होने पर जेसीबी मंगाई गई। जेसीबी से जब तक मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकाला जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। जेसीबी से शव भी क्षत-विक्षत हो गए।
