नवरात्रि के पर्व में आप कन्याभोज गौ माता को देकर कोरोना सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें – दीपक डोरा

रायगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना से बचाने देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक डोरा डायरेक्टर लता अग्रवाल ने *माँ दुर्गा के चरणों में नवरात्र का उपवास करते हुए आज भारत वासियों से अपील की है अष्टमी और नवमी को मां अंबे गौरी के उपवास पर नौ कन्या को प्रसाद ग्रहण कराने की हमारी परम्परा का निर्वहन करते हुए नौ कन्या को करायें जाने वाले भोजन गौ माता एवं पशु पक्षी को कराये जाने से बेजुबान गौं एवं पशु, पक्षी प्रसाद पाकर तृप्त होंगे। इससे हमें माँ का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। और हम उन बेजुबानो के लिए एक सेवा भी कर सकेंगे।
डायरेक्टर एवं लायनेस एरिया ऑफिसर लता अग्रवाल सभी देशवासियों से नौ कन्याओं को दिए जाने वाला प्रसाद राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में देकर राष्ट्रहित में इस विपरीत आपदा में सभी नागरिकों को सहयोग करने का आग्रह किया है विदित हो कि देवकी रामधारी फाउंडेशन लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करने एवं नागरिकों को मास्क, सैनिटाइजर एवं भोजन व्यवस्था कि लगातार व्यवस्था कर राष्ट्रहित के विपदा कार्य में अपने सक्रियता के लिए प्रारंभ से ही प्रयत्नशील है चेयरमेन दीपक डोरा ने ट्विटर के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को भी नवरात्रि के उपवास उपरांत भोजन एवं दान सहयोग राशि देने हेतु आह्वान का सुझाव अपने माध्यम से ट्वीट किया है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक डोरा एवं उनके परिवार द्वारा किए जा रहे इस अनूठे अपील की अनेक संस्थाओं ने सराहना की और इसे राष्ट्रहित में एक ठोस कदम बताया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here