महापल्ली क्रिकेट प्रतियोगिता में सहित कप पर कोतरलिया के टीम ने किया कब्जा,रेमता की टीम उपविजेता.. विधायक प्रकाश नायक ने किया पुरस्कृत, दी बधाई

रायगढ़। पूर्वांचल रायगढ़ के आयुर्वेद ग्राम महापल्ली में मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में कोतरलिया की टीम विजयी रही।इसी तरह ओड़िशा रेमता की टीम उपविजेता बनी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई दी।

अमर शहीदों की स्मृति में महापल्ली केशरी किंग खेल समिति द्वारा टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।यहाँ मिनी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ व ओड़िशा से 48 टीमों ने हिस्सा लिया।22 दिसम्बर बुधवार को इसका समापन हुआ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक रहे।उनकी उपस्थिति में कोतरलिया व रेमता के बीच फाइनल मैच खेला गया।इसके पूर्व विधायक ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस कर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में कोतरलिया कि टीम ने ट्रॉफी अपना नाम किया।विधायक प्रकाश नायक ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी और खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्वांचल रायगढ़ के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वासु प्रधान,विधायक प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता,क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सुरेश गुप्ता, बीडीसी अशोक निषाद,सरपंच महापल्ली आनंद चौहान,सरपंच सियारपाली अनवर हुसैन,सरपंच बनोरा कार्तिकराम साव,सरपंच सकरबोगा प्रदीप गुप्ता,पूर्व सरपंच टेकचंद गुप्ता,सुकलाल चौहान,अध्यक्ष लोईग,मंडल भाजपा,सीटू,गुनु सावाड़ीया,केशरी किंग खेल समिति के अध्यक्ष राही प्रभात मिंज,आशीष बीशान,विजय व संजीत सहित खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here