विधायक प्रकाश नायक के हाथो ग्राम पंचायत बिंजकोट में हाट बाजार का शुभारंभ,सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

रायगढ़ – जब विधायक बनने के उपरांत पहली मर्तबा आपके गांव आया था तब आप लोगो द्वारा मुझसे सामुदायिक भवन की मांग रखी गई थी।जिसका आज भूमिपूजन संपन्न हो रहा है।वही बीते वर्ष एकताल व ग्राम पंचायत बिंजकोट के ग्रामीणों की सुविधाओ के मददेनजर यहां धान खरीदी केंद्र का भी शुभारंभ किया गया।साथ ही आज हाट बाजार का उद्घाटन किया गया।जिसके परिणामस्वरूप खरीदी बिक्री को लेकर ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकेगा।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत बिंजकोट में हॉट बाजार के शुभारंभ एवम सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।इसके साथ ही विधायक द्वारा एकताल बिंजकोट धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी कार्य का शुभारंभ भी किया गया।साथ ही 8s अवसर पर विधायक द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान भी किया गया।वही विधायक द्वारा आगे अपनी बात रखते हुए बताया गया कि बीते चार वर्षो में एकताल व बिंजकोट ग्राम पंचायत में आपके द्वारा बताए गए सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया गया है।उक्त दोनों ग्राम पंचायत दोनो तरफ पहाड़ और नदी से घिरे हुए होने की वजह से वर्षो से अलग थलग रहा है।परंतु मेरे कार्यकाल मे जहा विकास कार्यों में कोई कमी नही की गई।वही मै हमेशा से आप लोगो के सुख और दुख में आपके साथ रहा हु। और आगे भी रहूंगा।

हाट बाजार से मिलेगा लाभ ,ग्रामीणों की सामुदायिक भवन की मांग का रखा ध्यान
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत एकताल व ग्राम बिंजकोट के ग्रामीणों को पूर्व में जहा बाजार हाट के लिए उड़ीसा अथवा अन्यत्र नगर पंचायतों के भरोसे रहना पड़ता था। परंतु अब बाजार हाट के शुभारंभ होने के परिणाम स्वरूप ग्राम के नजदीक ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी।इसके अलावा ग्राम पंचायत बिंजकोट में सामुदायिक भवन के अभाव में विभिन्न आयोजनों को लेकर ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ता था।जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा विधायक के समक्ष सामुदायिक भवन को मांग रखी गई थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए न केवल उनके द्वारा उक्त कार्य के लिए राशि स्वीकृति दिलाई गई।बल्कि ग्रामीणों को इसका जल्द लाभ मिल सके इसके लिए विधिवत भूमिपूजन भी किया गया।

धान खरीदी का किया शुभारंभ
विदित हो कि पूर्व के धान बिक्री के लिए ग्राम पंचायत बिंजकोट एवम एकताल के रहवासियों को केसला खरीदी केंद्र जाना पड़ता था। जहा न केवल वे अपना आवश्यक कार्य छोड़कर जाते थे बल्कि उन्हें हफ्ते हफ्ते भर तक वहा अपनी बारी आने के इंतजार में अपने धान की रखवाली भी करनी पड़ती थी। अपनी इस समस्या को ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश नायक के समक्ष रखी गई थी।जिस पर गभीरता दिखाते हुए विधायक द्वारा यहा धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया था। वही बुधवार को खरीदी केंद्र में चालू वर्ष के लिए धान खरीदी कार्य का शुभारभ विधायक द्वारा किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रमुख रूप से हेमलाल साव,हिमांशु चौहान,उमेश पटेल,मट्टू चौहान, अग्नि पंडा,रामनारायण,अंतर्यामी होता,विजय पंडा,रमेश गुप्ता,जगदीश विश्वकर्मा,इश्वरचंद,पालूराम सिदार,दयाराम सिदार,चैन सिंह पटेल,नरेंद्र सिंह,वनमाली सिदार,सुदर्शन सिदार,रघुनाथ सिदार,बैजनाथ सिदार,संपत लाल,कुंजराम सिदार,हरिप्रसाद ,राजकुमार,साधराम,ललित सिदार सहित भरी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here