रायगढ़। जिले के सबसे बडे व पुराने किरोडीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिकोत्सव का आगाज हुआ। यहां आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने किया। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य, प्रोफेसर व छात्र नेता तथा महाविद्यालयीन छात्र/छात्राएं बडी संख्या में मौजूद थे।
केजी कालेज में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सुबह करीब 12 बजे किया गया। विधायक प्रकाश नायक ने विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंच पर विराजमान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हूं तथा मेरे लिए गर्व की बात है कि मै इस कालेज में पढ़ा हूं और आज मेरे गुरूजनों के समक्ष मुख्य अतिथि के रूप में यहां के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। मुझे हमेशा मेरे गुरूजनों का आशीर्वाद मिलता रहे यही मैं ईश्वर से कामना करता हंू। उन्होने कालेज के अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि हम लोगों को भी वार्षिकोत्सव का साल भर से बेसब्री से इंतजार रहता था जैसा आज आप लोगों को महसूस हो रहा है। उन्होने यहां आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए कांलेज स्टॉफ व छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से केजी कांलेज के प्राचार्य प्रो. अंजनी तिवारी, डाॅ. मिनकेतन प्रधान, प्रो. बैस मैडम, युवा कांग्रेस नेता राकेश पाण्डेय, पार्षद आरिफ हुसैन, छात्रसंघ अध्यक्ष कु. विलासिनी प्रधान सहित बड़ी संख्या में प्रो. व स्टूडेंट उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. अरविन्द चैबे ने किया।
आडिटोरियम की मांग
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो. अंजनी तिवारी ने कांलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों को लिए यहां आंडिटोरियम की मांग की। उन्होने मंच पर उपस्थित विधायक प्रकाश नायक का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया जिस पर उन्होने आश्वस्त किया कि उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल व शासन को इससे अवगत कराया जायेगा। विधायक ने यह भी कहा कि मेरे द्वारा इस संबंध प्रस्ताव भेजा जायेगा जिससे किउनकी यह मांगे पूरी हो सके। कांलेज के प्राचार्य ने इसके लिए उनका आभार जताते हुए बताया कि इस कालेज मेंकुल करीब 3700 छात्र/छात्राएं अध्ययनरत है। वर्तमान में यह कालेज 62 वें वर्ष की ओर अग्रसर है और पूरे छत्तीसगढ़ मे दुर्ग के बाद रायगढ़ का यह कालेज दूसरे नम्बर पर है।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
केजी कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर वहां अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कालेज की छात्र/छात्राओं ने हिन्दी व छत्तीसगढ़ी गानों में एकल व सामूहिक नृत्य पेश कर लोगों का दिल जीत लिया।
