जशपुर में छात्रा की हत्या कर खेत में शव दफनाया; दो दिन से लापता थी, बगीचा थाना क्षेत्र की घटना, दोपहर में खेत मालिक के बेटे पहुंचे तो संदेह हुआ

देर शाम ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में खुदाई की तो निकला छात्रा का शव

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में सोमवार रात एक छात्रा का शव खेत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा की हत्या के बाद शव को वहां दफनाया गया। छात्रा दो दिनों से लापता थी। सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना बागीचा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, बगीचा क्षेत्र के कुटमा गांव निवासी कलेमेंट के बेटे राजन और रवि सोमवार दोपहर मक्के के खेत में गए थे। वहां उन्होंने खेत के बीच में जगह देखी तो कारण जानने के लिए पहुंच गए। वहां देखा तो संदेह हुआ कि गड्ढा खोदकर कुछ दबाया गया है। उसके ऊपर मक्के के कटे हुए पौधे डाले गए थे।

इस पर दोनों घर लौट आए और पिता को जानकारी दी। शाम को गांव के लोग खेत पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से देर शाम खुदाई की गई तो उसमें से एक किशोरी का शव निकला। उसकी पहचान गांव की ही रेशमी भगत पुत्री नईहर साय के रूप में हुई।

16 अगस्त को लापता हुई थी छात्रा
रेशमी कुटमा गांव की रहने वाली थी और कक्षा 10वीं की छात्रा थी। वह 16 अगस्त की दोपहर से घर से लापता थी। परिजन उसे तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। इसके 24 घंटे बाद खेत में उसका दबा हुए शव का पता चला। हत्या के कारण और तरीका स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here