रायगढ़. आज देर शाम एक उल्लू का बच्चा सिविल लाइन रोड में देखा गया ,जो उड़ नही पा रहा था। ऐसे में क्षेत्र के लोगो ने उसे देख तत्काल मामले की जानकारी वनमंडलाधिकारी को दी। जहां डीएफओ के निर्देश में डिफ्टी रेंजर ने अपनी टीम के साथ जा कर उल्लू को इंद्राविहार ले आये और अब डॉक्टर व वन अमला की निगरानी में इंद्राविहार का नया मेहमान बन गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज देर शाम करीब सात बजे सिविल लाइन रोड पर एक उल्लू देखा गया। क्षेत्रवासियों ने काफी देर तक उस पर नजर रखा तो उन्हें अहसास हुआ कि उल्लू उड़ नही पा रहा है। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना डीएफओ एआर बंजारे को दी। तब तत्काल डीएफओ ने डिफ्टी रेंजर राजेश्वर मिश्रा को उल्लू को अपने कब्जे में लेने को निर्देशित किया। इसके बाद बिना समय गँवाय डिफ्टी रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उल्लू को पकड़ कर डॉक्टर दिनेश पटेल के पास पहुंच गए। जहां उल्लू का पशु चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि उल्लू बिल्कुल स्वस्थ है और करीब दो माह का है, लेकिन अभी वह उड़ना नही सीखा है। इसके बाद उसे सुरक्षित इंद्राविहार लाया गया। जहां का अब वह नया मेहमान बन गया है। बतया जा रहा है कि अब उल्लू डॉ व वन अमला की निगरानी में तब तक रहेगा जब तक वह उड़ना न सिख ले। यहां यह बताना भी लाजमी होगा कि एआर बंजारे के द्वारा डीएफओ का चार्ज लेते ही रायगढ़ वन अमला पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है और लगातार वनकर्मियों को सक्रियता देखी जा रही है।
