रायगढ़। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सारंगढ़ को मुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ अपने स्टाफ के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं । साथ ही उनके द्वारा एक दफा फिर अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ मानवता का धर्म निभाते हुए स्थानीय एफ.सी.आई धान संग्रहण केंद्र के सहयोग से दिहाड़ी मजदूर जिन्हें इस लॉक डाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था करने में काफी परेशानी हो रही थी उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराए।
क्षेत्र के पेट्रोलिंग दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक को दिहाड़ी मजदूरों के संबंध में कुछ लोगों द्वारा जानकारी दिया गया, उनके संज्ञान में आने पर उनके द्वारा एफसीआई धान संग्रहण केंद्र के अधिकारियों से चर्चा कर मजदूरों के भोजन की व्यवस्था कराएं । भोजन वितरण के दौरान अपने स्टाफ के साथ मजदूरों व ग्रामीणों को आने वाले दिनों में सहयोग करने का आग्रह कर कोरोना वायरस से बचने के आवश्यक निर्देश देते हुए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में बताया गया है ।
