शहर में बनाए गए फिक्स पॉइंटों पर रूककर देखे व्यवस्था, जवानों को ड्यूटी दौरान मास्क न निकालने व दूसरों से सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने की दिये सलाह
रायगढ़। जिलेवासियों को संक्रमण से मुक्त रखने फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स हॉस्पिटलों में चौबीसों घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी पीछे नहीं हैं । जिले में पुलिस अधीक्षक अपराध पर नजर रखते हुए इस समय स्वयं लॉकडाउन पालन करवाने के लिए सड़क पर लगातार उतरते हैं और लोगों की मदद की भी मॉनिटरिंग करते है।
आज दिनांक 26.04.2021 को सुबह आफिस कार्य के बाद शाम करीब 7:00 बजे पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह शहर में बनाए गए फिक्स पॉइंट के औचक निरीक्षण पर निकले । केवड़ाबाड़ी चौक पर उन्हें डीएसपी अंजू कुमारी व कोतवाली स्टाफ उपस्थित मिले । पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी अंजू कुमारी व स्टाफ को प्रत्येक आने जाने वालों से सोशल डिस्टेंसिग बनाकर पूछताछ करने का निर्देश दिये । साथ ही जवानों को ड्यूटी दौरान मास्क नहीं निकालने की सलाह दिये और स्वयं चौक पर खड़े होकर व्यवस्था देखने में लग गए ।
इस दौरान आने जाने वालों को स्वयं बाहर निकलने का कारण पूछे, अनुचित कारण पर जमकर फटकार लगाये। जिसके बाद चाँदनी चौक, सर्किट हाउस, केवडाबाड़ी, सुभाष चौंक पहुंचकर स्टाफ को सभी दुपहिया, चार पहिया व पैदल आने-जाने वालों से पूछताछ करने प्रभारी मसनिस नागर व स्टाफ को निर्देशित कर जूटमिल की ओर आगे बढ़े । मिनीमाता चौंक, जूटमिल में उन्हें जूटमिल स्टाफ के साथ चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ड्यूटी पर तैनात मिले, जिनके साथ मुख्य मार्ग में फूट पेट्रोलिंग कर आने-जाने वालों से पूछताछ किये व अनावश्यक बाहर निकले कई दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के जूटमिल स्टाफ से चालान कटवाये, काफी देर रात तक जूटमिल में चालानी कार्यवाही चली ।
