IPL 2021: 687 छक्के,716 विकेट, 18 हजार से ज्यादा रन, पढ़ें IPL 2021 का पूरा नंबर गेम…

नई दिल्ली, IPL 2021 Number Game: आईपीएल 2021 खत्म हो गया है और एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियन बन गई है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया है. इस बार का आईपीएल कई मायनों में खास रहा. कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को दो हिस्सों में करवाना पड़ा, पहला हिस्सा भारत में हुआ और बाद में यूएई में मुकाबले खेले गए.

आईपीएल में खूब रन बने, बल्लेबाजों ने छक्के मारे, बॉलर्स का जलवा देखने को मिला, किसी मैच में हाई स्कोर बना तो कुछ जगह लो स्कोर मुकाबले भी देखने को मिले. आईपीएल 2021 से जुड़े ऐसे ही कुछ खास आंकड़ों पर एक बार नज़र डालिए…

• सीजन में लगे कुल छक्के- 687 (केएल राहुल- 30 छक्के)
• सबसे लंबा छक्का- 108 मीटर (ऋतुराज गायकवाड़)
• कुल रन- 18622 (ऋतुराज गायकवाड़- 635 रन)
• कुल विकेट- 716 (हर्षल पटेल- 32 विकेट)
• कुल डॉट बॉल- 5019 (आवेश खान- 156)
• सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट- 168.05 (शिमरॉन हेटमायर)
• कुल अर्धशतक- 89 (फाफ डु प्लेसिस- 6)
• सबसे तेज़ बॉल- 153.63 KMPH (लॉकी फर्ग्युसन)
• आखिरी बॉल पर मैच खत्म- 4 बार
• सुपर ओवर- 1 बार
• सीजन में लगे कुल शतक – 4

आईपीएल 2021 में इस बार ये बात भी खास रही कि भारतीय युवा बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. पर्पल कैप हो या ऑरेंज कैप, दोनों इस बार भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास गई जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.

हर्षल पटेल तो इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने के अलावा मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर भी चुने गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए, करीब आधा दर्जन से अधिक बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

आईपीएल 2021 के आखिरी हिस्से में वेंकटेश अय्यर ने हर किसी का ध्यान खींचा, उन्होंने अकेले दम पर ही कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत बदल दी. इन खिलाड़ियों के अलावा आवेश खान, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत जैसे नामों ने अपना रंग दिखाया.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here