लॉक डाउन का पालन करना बेहद जरूरी, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक निकले लॉक डाउन में शहर का जायजा लेने

रायगढ़, 23 अप्रैल 2020/ लॉक डाउन के दौरान ढील का समय इसलिए बढ़ाया गया है ताकि दुकानों में एक साथ भीड़ ना हो। लोगों की सुविधा के लिए कुछ और जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है। किन्तु ढील का समय बढऩे के बाद यह देखा जा रहा है कि लोग बिना वाजिब कारणों के बाहर घूम रहे हैं। कोरोना संक्रमण का संकट अभी भी बना हुआ है, जिसके रोकथाम के लिए लॉक डाउन का पालन करना बेहद जरूरी है। उक्त बातें कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने बिना कारण बाहर घूम रहे लोगों को समझाते हुए कहीं।

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के साथ शहर में लॉक डाउन में ढील का समय बढऩे के बाद हालात का जायजा लेने निकले थे। वे सबसे पहले सत्तीगुड़ी चौक पहुंचे। यहां से दुपहिया व चार पहिया वाहन में गुजर रहे लोगों से उनके बाहर निकलने का कारण पूछा। जिनमें कई लोगों ने चेकअप के लिए अस्पताल जाना, मेडिकल स्टोर, बैंक व बिजली तथा अन्य जरूरी सामान लेने या आवश्यक सेवा से जुड़े कार्य पर जाना बताया गया। जिन्हें उचित प्रमाण दिए जाने पर जाने दिया गया।


वहीं कुछ लोग लापरवाही पूर्वक बाहर घूमते मिले। जिनमें एक गाड़ी पर युवक बाहर घूमता मिला, गाड़ी पर प्रतिबंधित काली फिल्म लगी हुई थी। पूछताछ करने पर युवक बाहर निकलने का संतुष्टिदायक कारण नही बता सका। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने तत्काल मौके पर गाड़ी की काली फिल्म उतरवाई और गाड़ी को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार दो युवकों द्वारा आवश्यक कार्य से बैंक जाना बताया गया, किन्तु इस संबंध में वे कोई साक्ष्य प्रस्तुत नही कर सके। उनके विरुद्ध भी गाड़ी जप्ती के साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इसके साथ ही लोगों को समझाईश भी दी गयी कि लॉक डाउन का पालन किया जाना लोक स्वास्थ्य हित के लिए कितना महत्वपूर्ण व आवश्यक है।


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि सभी लोग लॉक डाउन को अभी भी पूरी गंभीरता से लें। बेवजह बाहर न घूमें, आने वाले दिनों में ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, सीएसपी श्री अविनाश ठाकुर, एसडीएम रायगढ़ श्री आशीष देवांगन व पुलिस का अमला मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here