रेड कार्यवाही में आरोपी से करीब 4 लाख रूपये कीमत के दो नग हाथी दांत जप्त
जूटमिल पुलिस की आरोपी पर वन्य प्राणी अधिनियत के तहत की कार्रवाई, आरोपी भेजा गया रिमांड
रायगढ़। त्यौहारों के मद्देनजर एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ करने के दिशा निर्देश दिये गये हैं, जिसके पालन में शहर एवं अनुविभाग स्तर पर पुलिस की पेट्रोलिंग, जांच बढ़ा दी गई है । शहर में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जूटमिल पुलिस के साथ साइबर सेल के स्टॉफ द्वारा मुखबिर सूचना पर क्षेत्र के युवक को अवैध रूप से बेशकीमती हाथी दांत की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते समय आरोपी युवक को काशीराम चौक के यात्री प्रतीक्षालय के पास पकड़ा गया है, जिसके पास से 02 नग अनुसूचित पशु से प्राप्त ट्राफी वस्तु (हाथी दांत) जप्त किया गया है, जप्त हाथी दांत की कीमत करीब 4 लाख रूपये है ।
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह दिनांक 11/10/2021 के शाम चौकी जूटमिल क्षेत्र के दुर्गा पंडालों, प्रमुख चौंक-चौराहो पर जूटमिल पुलिस के जवान सुरक्षा, जांच व्यवस्था में लगायी गई थी, साथ ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव तथा चौकी की पेट्रालिंग भ्रमण पर थे । शाम करीब 19:00 बजे चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक साड़ी में हाथी दांत को लपेट कर कांशीराम चौंक के पास यात्री प्रतीक्षालय में हाथी दांत को बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहा है । चौकी प्रभारी जूटमिल एसपी अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी लखन पटले तथा सीएसपी योगेश पटेल को मुखबिर सूचना से अवगत कराया गया । एसपी श्री मीना द्वारा सायबर सेल के स्टाफ को भी आरोपी की घेराबंदी करने चौकी स्टाफ को सहयोग करने निर्देशित किया गया । चौकी जूटमिल तथा सायबर सेल स्टाफ एडिशनल एसपी एवं सीएसपी रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर योजनाबद्ध तरीके से आरोपी की घेराबंदी कर रेड किया गया, जिसमें मौके पर संदेही राजकुमार उर्फ पिंटू खटर्जी मिला जिसके पास रखे प्लास्टिक का सफेद थैला का तलाशी करने पर दो नग अनुसूचित पशु से प्राप्त ट्राफी पशु वस्तु हाथी दांत पाया गया । आरोपी राजकुमार उर्फ पिंटू खटर्जी पिता मुकुंद खटर्जी उम्र 28 साल साकिन कबीर चौक अंबेडकर नगर डीपापारा हनुमान मंदिर के पास चौकी जूटमिल जिला रायगढ के कब्जे से क्रमश: 16 इंच लंबा, 05 सेमी गोलाई एवं 16 इंच लंबा, 04 सेमी गोलाई, दोनों का वजन 2.370 KG कीमती 4 लाख रूपये का जप्त किया गया । आरोपी कहां से हाथी दांत कहां से लेकर आया था, इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । आरोपी के विरूद्ध चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में धारा 44,49(ख)(1)(क), 51 वन प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी योगेश कुमार पटेल (परि. भापुसे) के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक शंभू प्रसाद पाण्डेय, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्यानंद यादव, महिला आरक्षक परसीना टोप्पो, हेमलता एक्का, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, धनंजय कश्यप की सराहनीय भूमिका रही है ।
