शहर में 44 जगहों पर सुबह 5 से 9 बजे के बीच लगी सब्जी, दूध, अण्डा व फल के स्टाल,  प्रत्येक स्टॉलों को 10 फीट की दूरी पर लगाया गया

आज सभी स्टालो पर दिखी सोशल डिस्टेंस, निगम अमला की टीम हर स्थानों पर थे मौजूद
रायगढ़। कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है। लॉकडाउन के दौरान रायगढ़ में शहर वासियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर में सब्जी, अण्डे व दूध के लिए लगाये जाने वाले स्टॉलों की संख्या बढ़ा दी गई है। आज नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न चिन्हांकित 44 स्थानों पर प्रात: 5 बजे से 9 बजे तक स्टॉल लगाकर सब्जी, फल, दूध व अण्डों का क्रय विक्रय के लिए स्टाल लगाये गये। इन स्टॉलों पर आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल के साथ नगर निगम के कर्मचारी सभी स्थानों पर मौजूद रहे। आज एक स्टाल से दूसरे स्टाल के बीच की दूरी 10 फीट रखी गई थी। वहीं  इस दौरान कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आज सभी स्थानों पर लोगों के द्वारा किया गया।
आज नोडल अधिकारी नगर निगम उपायुक्त पंकज मित्तल ने पूरी कमान सम्हाली  रखी थी। सब्जी विक्रेताओं को 44 जगह में विभाजित करने के बाद क्रेताओ में कुछ जगहों पर ही हो रही भीड़ से राहत मिली है इसी तरह राशन, दूध डेयरी, अंडा के दुकानों में भी इसी नियम के तहत क्रय विक्रय किया गया । यहां भी एक मीटर की दूरी में सर्कल बनाकर लोगों को सामान उपलब्ध कराया गया। आज जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने सख्ती से सभी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।
 सभी सब्जी विक्रेताओं के पास भीड़ ना हो इसके लिये निगमायुक्त ने निगम के कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई ताकि व्यवस्था बनी रहे । हालांकि कुछ स्थानों  पर सब्जी विक्रेताओं के ना पहुंचने के कारण लोग दूसरे चौक से सब्जी ले रहे रहे थे, कमान सम्हालते ही निगम उपायुक्त पंकज मित्तल ने सर्वप्रथम स्थानों में सुचारू रूप से दूरी का मार्किन करके गोले बनवाये  जिससे लोगों में एक सोशल डिस्टेंस के आधार पर सामानों का क्रय विक्रय किया जा सके । ऐसे ही व्यवस्था को पूरे लोकडॉउन तक बनाये रखने सभी व्यापारियों को समझाइश भी दी गई। आज की व्यवस्था बहुत ही सराहनीय रही  जिसमे लोगो ने भी जागरूकता दिखाई जिला व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी सुबह ही अपने डुएटी में तैनात रहे।
साथ ही  उपायुक्त ने सभी से अपील की है  सुबह 5 से 9 का समय जनता की सुविधा के लिए दिया गया है इसका सही उपयोग करे बेवजह ही लस्सी पीने ना निकले जहां तक एकदम ज्यादा जरूरी हो उन्ही सामानों की खरीदारी करे घर का एक सदस्य ही बाहर आये फिजूल में घूमने ना निकले। यह सब आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है हम आपके लिए मैदान में है आप घर पर परिवार के साथ समय बिता कर हमारा सहयोग करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here