रायगढ़। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवंबर को रायपुर मुख्यमंत्री निवास में राज्य अलंकरण समारोह रखा गया है । समारोह में छत्तीसगढ़ पुलिस के 07 उत्तम कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को “छत्तीसगढ़ शौर्य पदक वर्ष 2020 ” से सम्मानित किया जाएगा ।
शौर्य पदक प्राप्त करने वाले पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों में जिले के उप निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, थाना घरघोड़ा भी शामिल है । जितेंद्र एसैया इसके पूर्व नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) प्रभारी थे । नक्सल विरोधी अभियान दौरान वर्ष 2019 में थाना चिन्तागुफा अन्तर्गत ग्राम डब्बाकोंटा गांव के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी । दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली फरार हो गए ।
पुलिस पार्टी द्वारा घटनास्थल की तलाशी ली गई तो वहां एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव, एक इंसास राइफल और शिविर में रखा सामान बरामद किया गया तथा पुलिस पार्टी द्वारा नक्सली शिविर को ध्वस्त किया गया था । मुठभेड़ में शामिल तत्कालिन डीआरजी प्रभारी एसआई जितेंद्र एसैया को उनके शौर्य के लिये वर्ष 2020 का “ छत्तीसगढ़ शौर्य पदक ” प्रदाय किया जा रहा है । जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा उप निरीक्षक जितेंद्र एसैया को इस पुरस्कार के लिये बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं ।
वर्ष 2020 में छत्तीसगढ़ पुलिस के इन अधिकारी, कर्मचारियों को उत्तम कार्य करने पर “छत्तीसगढ़ शौर्य पदक वर्ष 2020 ” प्रदाय किया जा रहा है –
1) निरीक्षक मोहसिन खान जिला जशपुर
2) उपनिरीक्षक जितेंद्र एसैया जिला सुकमा
3) सउनि गणेश करमरका जिला बीजापुर
4) प्रधान आरक्षक रामलाल कश्यप जिला दंतेवाड़ा
5) प्रधान आरक्षक कुटुम्ब राव जिला दंतेवाड़ा
6) आरक्षक देवा आनंदम जिला बीजापुर
7) आरक्षक गोपी इस्लाम जिला दंतेवाड़ा
