विश्व एड्स दिवस पर जे एस पी फाउंडेशन ने ने दिया जागरूकता का सन्देश, स्वास्थ्य विभाग , एन एस एस सहित टी आई ग्रुप की रही सहभागिता

रायगढ़ / राष्ट्र एक,संकल्प एक ,मिलकर हराएँ ,एड्स को हर एक के इस आह्वान के साथ एड्स मुक्त भारत का निर्माण करने आज विश्व एड्स दिवस पर जे एस पी फाउंडेशन द्वारा वृहद् रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एन एस एस , लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना ने सहभागिता दर्ज कराइ। इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ,महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं , स्वास्थ्य कर्मी , ड्राइवर ,हेल्पर्स , कुली ,ऑटो चालक सहित नागरिकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सार्थक बनाया। एच आई व्ही संक्रमण से बचाव एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

जे एस पी फाउंडेशन द्वारा स्थानीय केवड़ा बाड़ी बस स्टैण्ड में कुली, ऑटो चालकों , ड्राइवर ,हेल्पर्स सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की मौजूदगी में विश्व एड्स दिवस परआयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी काटजू , महापौर नगर पालिक निगम रायगढ़ ने सम्बोधित करते हुए इस भयावह रोग के रोकथाम के लिए जागरूकता पर जोर देते हुए शासन द्वारा उपलब्ध एच आई व्ही पीड़ितों के लिए उपचार , दवाइयां एवं ए आर टी जाकर उपचार सुविधा का जिक्र किया और जे एस पी फाउंडेशन द्वारा द्वारा चलाये जा रहे एड्स जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की।
जे एस पी की ओर से बोलते हुए कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने इस अवसर पर एच आई संक्रमण से बचाव एवं निरंतर लोगों को जागरूक करने चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम को स्वास्थ्य विभाग के जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ सिलास टोप्पो ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना बेहरा , टी बी एवं एड्स कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ जे के चौधरी ,डॉ काकोली पटनायक , शहीद नन्द कुमार पटेल यूनिवर्सिटी के जिला एन एस एस समन्वयक डॉ एस के एक्का ने समोधित किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला मिडिया अधिकारी श्रीमती उमा महंत , जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश गुप्ता ,ममता हेल्थ इंस्टीयूट फार मदर एन्ड चाइल्ड के जिला परियोजना समन्वयक प्रभात कुमार , कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर ताम्रध्वज पैंकरा , डॉ आदर्श कपूर , श्रीमती अनीता कपूर , सहित जे एस पी के पारस पाठक , निशांत गुप्ता , अशोक शर्मा , जयंत सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन तरुण बघेल ने किया।

इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम समानता सभी का जन्मसिद्ध अदिकार है , चाहे वे एच आई व्ही संक्रमित ही क्यों ना हो पर केंद्रित कार्यक्रम के दौरान एड्स पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में गजेंद्र ठाकुर की टीम और के जी आर्ट्स एन्ड साइंस कालेज , के एम् टी कालेज सहित पी डी कामर्स कालेज ने एन एस एस स्वयं सेवकों बढ़ चढ़ कर अपनी उल्लेखनीय सहभागिता दर्ज कराइ और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल पर एड्स जागरूकता का प्रतीक रेड बेलून के लोगो बनाये गए थे और सभी लोगों को रेड रिबन के साथ बैज लगाए गए तथा पम्पलेट वितरण किये गए।

उल्लेखनीय है की जे एस पी एल फाउंडेशन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स कण्ट्रोल सोसायटी की सहभागिता में पुरे वर्ष भर एचआई व्ही/एड्स जागरूकता के कार्यक्रम सयंत्र के आस पास के क्षेत्रों में बेहद ईमानदारी के साथ संचालित किये जाते है। इसकेअतर्गत प्रतिमाह ट्रक ड्राईवर ,हेल्पर्स एवं अप्रवासी मजदूरों के मोबाईल वैन द्वारा एच आई व्ही टेस्ट ,निरंतर जागरूकता सत्रसहित प्रचार प्रसार हेतु पाम्पलेट ,पोस्टर वितरण के साथ नुक्क्ड़ नाटक भी आयोजित किये जाते हैं।वंही कोविद-19 महामारी के दौरान एच आई व्ही पीड़ितों को सुखा राशन और पुरे प्रदेश भर के आई सी टी सी केंद्रों में वितरण के लिए मास्क भी उपलब्ध कराये गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here